दुर्ग में ASI की हार्ट अटैक से मौत: कल ही फेसबुक पर किया था इमोश्नल पोस्ट,.. सोशल मीडिया में थे सक्रिय

दुर्ग। दुर्ग में ASI की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एएसआई का नाम अभय शर्मा था और वें छावनी थाना परिसर में बने पुलिस क्वार्टर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक, घर पर ही आज 11-12 बजे के आसपास एएसआई अभय शर्मा को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि एएसआई अभय शर्मा दुर्ग कोतवाली में 3 फरवरी 2021 से पदस्थ थे।

अभय शर्मा सोशल मीडिया में एक्टिव रहते थे। लगातार अपने पोस्ट और कमेंट्स से लोगों का दिल जीत लेते थे। कल 13 जुलाई को ही अभय शर्मा ने पोस्ट करते हुए लिखा था- “मौसम का भी अपना एक अलग मिजाज है। शायद इसीलिए तबीयत मेरी नासाज है। वैसे तो सभी अपने हैं दुनिया में। लेकिन अपनेपन ऐसे ही पलों में सहानुभूति का मोहताज है। टेक केयर बी हैप्पी…”

अभय शर्मा के निधन से दुर्ग पुलिस बिरादरी और पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर है। वे सभी से मिलनसार थे। अपनी ड्यूटी को जीते थे, लेकिन भगवान ने उन्हें जल्दी बुला लिया और आज उनकी मौत हो गई। पुलिस बिरादरी ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Exit mobile version