CG – ASI सस्पेंड: इलेक्शन ड्यूटी में लगे एएसआई का राहगीरों से बदतमीजी व गाली गलौज करते वायरल हुआ था वीडियो, SP ने किया सस्पेंड

ASI सस्पेंड

बीजापुर। वीडियो वायरल होने पर एएसआई पर गाज गिरी है। एसपी ने ASI को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दे चुनाव ड्यूटी में लगे एएसआई का शराब के नशे में बदतमीजी करते वीडियो सामने आया था। पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों तक पहुंच गया। वायरल वीडियो में नशे की हालत में सहायक सब इंस्पेक्टर राहगीरों से बदतमीजी और गाली गलौच करता नजर आ रहा था।

VIDEO में नजर आ रहे ASI का नाम सोमनाथ ठाकुर है, जो बीजापुर के कोतवाली में पदस्थ है। वीडियो वायरल होते ही ASI को लाइन अटैच किया गया था। वहीं वायरल वीडियो की जांच का आदेश दिया गया था। वीडियो की जांच में ASI सोमनाथ ठाकुर को दोषी पाया गया, जिसके बाद ASI को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Exit mobile version