R-1 इंजीनियनिंग कॉलेज भिलाई ने बनाया रिकॉर्ड: काउंसलिंग के पहले ही स्टेज में संतोष रूंगटा कॉलेज की सभी 965 सीटें फुल… आज से शुरू हुआ एडमिशन का दौर

भिलाई। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए चल रही काउंसलिंग के पहले ही राउंड में इस साल रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज R-1 भिलाई ने नया रिकॉर्ड बनाया है। तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को काउंसलिंग के तहत इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों का प्रथम अलॉटमेंट जारी किया, जिसमें रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज ने कीर्तिमान रच दिया है। अलॉटमेंट के पहले ही राउंड में कॉलेज की कुल 965 सीटें अलॉट हो गई हैं। अलॉटमेंट में दूसरे स्थान पर दुर्ग बीआईटी है, जिसकी 585 सीटों पर अलॉटमेंट हुआ है। सबसे अहम बात यह है कि रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग में जिन विद्यार्थियों को सीटें अलॉट की गई हैं, उनमें से अधिकतर विद्यार्थियों के पैरेंट्स गुरुवार को देर रात तक अपने बच्चों के एडमिशन कराने कॉलेज पहुंच गए। ये स्थिति बीआईटी के साथ भी बनी है।

दो कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स में भारी डिमांड
काउंसलिंग के पहले राउंड में प्रदेश के अन्य 26 निजी इंजीरियरिंग कॉलेजों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। इनमें अलॉटमेंट का ग्राफ 10 से 23 फीसदी के बीच गया है। कुछ इंजीनियरिंग कॉलेजों में यह आंकड़ा 5 फीसदी के करीब भी है। कुछ संस्थानों का खाता भी नहीं खुल पाया है। इंजीनियरिंग शिक्षा के जानकारों का मानना है कि विद्यार्थियों ने नैक ए ग्रेड हासिल करने वाले रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज और दुर्ग बीआईटी को ही प्राथमिकता में रखा है। भिलाई-दुर्ग के कॉलेज हमेशा की तरह पहली पसंद बने हैं।

एडमिशन का दौर आज से हुआ शुरू
डीटीई के काउंसलिंग शेड्यूल के तहत जिन विद्यार्थियों को कॉलेज अलॉट हो गए हैं, अब उन्हें 18 से 21 अगस्त के बीच कॉलेज पहुंच कर प्रवेश पक्के करने होंगे। इस साल मुख्य काउंसलिंग के सिर्फ दो राउंड ही होने हैं, जिसको देखते हुए बताया जा रहा है कि रूंगटा कॉलेज में प्रवेश को लेकर गुरुवार से ही विद्यार्थियों और उनके पैरेंट्स कैंपस पहुंचना शुरू हो गए। शाम को 5 बजे आए अलॉटमेंट के बाद देर रात तक पैरेंट्स का जमावड़ा लग गया। कॉलेज में भीड़ लगी रही। ऐसी ही स्थिति दुर्ग बीआईअी के साथ भी बनी। काउंसलिंग शेड्यूल के तहत दूसरे राउंड के पंजीयन 22 से 28 अगस्त तक होंगे। इसके बाद दूसरे राउंड का सीट आवंटन 29 अगस्त को होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर स्टेशन के पार्किंग में गुंडागर्दी? पार्किंग स्टाफ पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग को लेकर शिकायत सामने आया हैं। दरहसल रायपुर निवासी अमनदीप सिंह ने स्टेशन...

छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली ढेर: बस्तर संभाग...

सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली की नारे जाने की खबर सामने आ रही हैं। सुकमा जिले में शनिवार सुबह DRG जवानों और...

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

ट्रेंडिंग