“डोनेट थोड़ा सा” ने अपने “गौ सेवा गोविंद सेवा” अभियान के 100 दिन किए पुरे… बच्चो से लेकर बड़ो ने मवेशियों और बेजुबानों को खिलाया खाना

दुर्ग। दुर्ग में रविवार को “डोनेट थोड़ा सा” ने अपने “गौ सेवा गोविंद सेवा” अभियान के 100 दिन पूरे हुए। इस कार्यक्रम के अवसर पर, गौ सेवा के अध्यक्ष अभिजीत पारख ने बताया कि इस सेवा के लिए रोटी, बिस्किट, हरा चारा, गुड़ आदि का भोजन प्रतिदिन की जाती है। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में पायल कुमत, चैम्बर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष, राज आदित्य, पूर्वी आदित्य, विकास जायसवाल, स्मिता तांडी, मुकेश राठी, शशि राठी, ममता यादव, बड़जात्या परिवार, सूरज गुप्ता, साक्षी गुप्ता, शिवराज गुप्ता, प्रिय गुप्ता, दुर्गी गुप्ता, छाया ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

संस्था का मकसद मवेशियों को जिन्हें सही भोजन उपलब्ध नहीं होता, उनके लिए भोजन प्रदान करना है। अभिजीत पारख ने बताया कि गौ माता की सेवा हमारे संस्कृति की महत्वपूर्ण धरोहर है और इस ध्येय के साथ हम इस कार्य को संचालित कर रहे हैं। हम सभी को आग्रह करते हैं कि आप भी अपने पास के किसी एक के भोजन का संगठन करने में सहायता करें।

इस संघर्ष में अभिजीत पारख और उनकी टीम जिसमें योगेश पारख, सौरभ जैन, लाला गुप्ता, खुशबू शर्मा, नेहा शर्मा, भास्कर विश्वकर्मा, भानु निषाद, हर्षु विश्वकर्मा, रूपल गुप्ता, पलक गुप्ता, दीपशिखा ठाकुर, निशा सिन्हा, सविता ने प्रतिदिन अपनी सेवाएँ दी हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत टीम के सदस्यों द्वारा की गई थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें लोग जुड़ते गए हैं, चाहे वो अपने जन्मदिन, सालगिरह या पुण्यतिथि के अवसरों पर हो। यह सबका साझा प्रयास है कि हम सभी मिलकर इस नेक कार्य को सामाजिक दायित्व के रूप में निभाएं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...