भिलाई में युवक पर धारदार कटर से वार: छाती पर लगा चीरा, गाला रेतने की थी प्लानिंग…? अचानक 3 बदमाश आए और करने लगे विवाद, फिर…

भिलाई। दुर्ग-भिलाई में बदमाशो के हौसले बुलंद है। सोमवार की देर शाम सेक्टर-1 के पास तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर धारदार कटर से छाती पर वार कर दिया। इस हमले में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ऐसा लगा बदमाश युवक के गले में वार करना चाह रहे थे। पर युवक किसी तरह वार से बचा और उसके छाती में कटर से चीरा पड़ गया। ये घटना भिलाई के भट्ठीथाना क्षेत्र की है। दैनिक भास्कर डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, घायल युवक की पहचान कैम्प-1 निवासी पवन उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। वह सेक्टर-1 गार्डन के पास से गुजर रहा था, तभी 3 युवक आए और उसे जबरन रोककर विवाद करने लगे। पवन कुछ समझ पाता इससे पहले ही अहमद नाम के युवक ने कटर से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अब इस हमले के पीछे क्या वजह है ये पुलिस की जाँच के बाद ही सामने आ पाएगा।

Exit mobile version