अब तक नहीं बना आयुष्मान कार्ड? दुर्ग के इस वार्ड में कल लगेगा शिविर… अपडेट की भी मिलेगी सुविधा

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में नया आयुष्मान कार्ड बनाने और अपडेट के लिए कैंप लगाया जा रहा है। कल यानि की सोमवार को वार्ड 54 यादव भवन में एक दिवसीय शिविर लगाया जायेगा। दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सोमवार को एक दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को यादव भवन वार्ड क्रमांक 54 में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशनकार्डधारी को 50 हजार रूपये तक तथा बीपीएल कार्डधारी को 5 लाख तक इलाज कराने की सुविधा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।वार्ड नगरिक पहुंच कर आयुष्मान कार्ड अपडेट करा सकते है एवं नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा।

Exit mobile version