मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की सड़कों पर बीती रात हड़कंप मच गया जब NCP नेता (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात न केवल राजनीतिक हलकों में बल्कि बॉलीवुड में भी खलबली मचा गई है। बाबा, जो सलमान खान के करीबी दोस्त रहे हैं, की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता सामने आ रही है, जिसने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। राजनेता बाबा सिद्दीकी कई बार के विधायक और मंत्री रह चुके है। वारदात के अगले दिन गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। हालांकि ये पोस्ट लॉरेंस गैंग को टैग करते हुए शुबू लोनकर महाराष्ट्र नाम से एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया। मुंबई पुलिस का कहां है कि, हम इसकी पहले जांच करेंगे। इस पोस्ट में एक्टर सलमान खान, बाबा का दाऊद कनेक्शन का भी जिक्र किया गया है। दरहसल बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर शनिवार रात करीब 9.30 बजे बांद्रा में खेर नगर में 3 बदमाशों ने फायरिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 शूटर्स ऑटो से आए थे और दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों शूटरों ने अपना-अपन मुंह बांधा हुआ था।

3 में से 2 शूटर गिरफ्तार
मीडिया में चर्चा है कि, प्लानिंग के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। सिद्दीकी को Y-सिक्योरिटी मिली थी, लेकिन वारदात के दौरान उनके साथ कोई आरक्षक नहीं था। गौर करने वाली बात ये भी है कि, जहां वारदात हुई वहां स्ट्रीट लाइट और CCTV भी बंद पड़े थे। मुंबई पुलिस ने 2 शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, तीसरे शूटर की भी पहचान हो गई है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस कई राज्यों में उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि, शूटर्स पिछले करीब 40 दिनों से मुंबई में रहकर सिद्दीकी के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे। आरोपियों ने विजयादशमी का दिन चुना सब रोड सुनसान होता है और रावण दहन की वजह से फटाकों की आवाजें आती है। चर्चा है कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी मुंबई पहुंच रही है।

सलमान खान के गैलेक्सी की सिक्योरिटी बढ़ी

इस वारदात के पीछे शुरू से ही गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी। अब फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस गैंग ने वारदात की जिम्मेदारी ले ली है। लॉरेंस बिश्नोई गुजरता के साबरमती जेल में बंध है। हालांकि पुलिस और भी कई एंगल से मामले की जांच करेगी क्योकि मामला हाई प्रोफाइल है, राज्य में सत्ता में बैठे गठबंधन के नेता की सरेआम हत्या हुई है। गैंगस्टर लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी। लॉरेंस गैंग ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे। 32 साल के अनुज थापन ने 1 मई की दोपहर को मुंबई क्राइम ब्रांच के लॉक-अप के अंदर आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मौत हो गई।

लॉरेंस गैंग गैंग ने ली जिम्मेदारी!
लॉरेंस गैंग को टैग करते हुए शुबू लोनकर महाराष्ट्र नाम से एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, ‘सलमान खान, हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे है, वह एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इस के मरने का कारन अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब-किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया।’


बाबा सिद्दीकी का छत्तीसगढ़ से कनेक्शन
बाबा सिद्दीकी का छत्तीसगढ़ से भी सियासी कनेक्शन रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव 2023 में उन्हें रायपुर में अहम जिम्मेदारी देकर कांग्रेस ने भेजा था। इस दौरान उन्होंने रायपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा का चुनाव प्रचार, चुनावी दफ्तर का उद्घाटन किया। सितंबर और नवंबर में उनका रायपुर दौरा हुआ था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ बैठकें की। तस्वीरें खिंचवाईं। देवेंद्र नगर के पास बने नमस्ते चौक पर चाय की चुस्कियों के साथ नेताओं संग गप लड़ाते दिखे थे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए, रायपुर सीट का प्रभारी बनाया था। तब राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के बाद संभावना थी कि सिद्दीकी फिर लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए रायपुर दौरे पर आते। हालांकि फरवरी के अंत में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर NCP (अजित पवार गुट) ज्वाइन कर लिया। महाराष्ट्र सरकार के बाबा मंत्री भी रह चुके थे।

सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती करवाई
साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख के बीच विवाद हुआ। मगर 2013 में, बाबा सिद्दीकी की बदौलत बॉलीवुड के इन सबसे बड़े नामों के बीच झगड़ा खत्म हो गया। 2013 में उनकी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने भाग लिया था। इनमें सलमान और शाहरुख खान लंबे समय के बाद एक ही छत के नीचे नजर आए। इसी पार्टी में दोनों कलाकार गले मिले और अपने सालों से चली आ रही दुश्मनी को खत्म किया था।