भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले के बीस उच्च प्राथमिक शालाओं में पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के लिए विकासखंड पाटन से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभांठा का चयन किया गया है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को बड़ी, पापड़, अचार, मुरकु बनाना सिखाया गया। सांस्कृतिक गतिविधि के अंतर्गत बालिकाओं को लोकनृत्य तथा बालकों को पारंपरिक वाद्य यंत्र की धून बजाने का प्रशिक्षण दिया गया।
लोक नृत्य का प्रशिक्षण लोक मंजरी के सदस्य त्रिलोचन निषाद द्वारा दिया। बस्ता विहीन कार्यशाला के अंतर्गत सिखाई गई, विधा का प्रदर्शन के लिए मेला का आयोजन शाला परिसर में किया गया। इस अवसर पर सरपंच मेहतरीन शिवहरे, उपसरपंच राजेश्वरी चंद्राकर, पालक, प्रधान पाठक प्रवीण वर्मा, वन्दना साइमन, मनोज साहू व संकुल समन्वयक संतोष चंद्राकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. सरिता साहू ने किया।