भिलाई. बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन और कलेक्टोरेट में आगजनी मामले में पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस सेक्टर 5 भिलाई स्थित विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर पहुंची है. भारी संख्या में पुलिस बल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में उनके बंगले पर मौजूद हैं. वहीं बंगले के बाहर समर्थकों का भी जमावड़ा शुरू हो गया है. देवेंद्र यादव के बंगले के बाहर उनके समर्थकन पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे.

पुलिस देवेंद्र यादव के बंगले से बाहर निकलने का इंतजार कर रही है. जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 बजे से पुलिस विधायक के निवास पर पहुंची है. वहीं पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शहर में देवेंद्र के समर्थकों का जमावड़ा उनके बंगले पर उमड़ पड़ा है. पुलिस बंगले के बाहर बैठकर देवेंद्र के आने का इंतजार कर रही है. बंगले पर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अलावा सीएसपी बलौदाबाजार व आधा दर्जन से अधिक थानों के प्रभारी एवं पुलिस बल बंगले के बाहर देवेंद्र के आने का इंतजार कर रही है.
