Bhilai Times

बैंक कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी: सिर्फ 5 दिन करना होगा काम, मिल सकती हैं 2 साप्ताहिक छुट्टियां, जानें कब होगा ऐलान?

बैंक कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी: सिर्फ 5 दिन करना होगा काम, मिल सकती हैं 2 साप्ताहिक छुट्टियां, जानें कब होगा ऐलान?

डेस्क। बैंक कर्मचारियोें के लिए खुशखबरी है. बैंकों में हर हफ्ते होने वाली छुट्टी में बड़ा बदलाव हो सकता है. भारत में बैंक प्ताह में केल पांच दिन ही खुले रहेंगे और 2 दिन छुट्टियां रह सकती है. इस पर अभी विचार चल रहा है. अगर सबकुछ सही रहता है, तो इस पर फैसला 28 जुलाई को किया जा सकता है. फिलहाल बैंकों में रविवार के अलावा हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के साथ बैठक में यह फैसला ले सकता है. यूएफबीयू ने 19 जुलाई को कहा कि उन्होंने पिछली चर्चा में 5 बैंकिंग दिवस शुरू करने का मुद्दा उठाया था.

बढ़ जाएंगे काम करने के घंटे
अगर सप्ताब में 5 दिन काम करने वाला प्रस्ताव लागू होता है तो सभी कर्मचारियों को दैनिक काम करने वाले घंटों में 40 मिनट का इजाफा करना होगा. इसी को लेकर 28 जुलाई की बैठक में चर्चा किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही वित्त मंत्रालय और आरबीआई की तरफ से भी मंजूरी मिलना जरूरी है.


Related Articles