Bank Robbery in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद: दिन दहाड़े इस बड़े बैंक में रॉबरी… मैनेजर को चाकू मारा और 5 करोड़ से ज्यादा रकम ले गए साथ; हाईअलर्ट पर पुलिस

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से इस वक्त की बढ़ी खबर सामने आ रही है। एक बड़े प्राइवेट बैंक में बड़ी लूट हुई है। रायगढ़ शहर के एक्सिस बैंक में मैनेजर को चाकू मारकर 5 करोड़ से ज्यादा की लूट की गई है। ढिमरापुर रोड पर स्थित बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे थे लुटेरे। आज सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रायगढ़ SP सदानंद कुमार ने बताया कि, लुटेरे 7 से 8 की संख्या में आए थे। पहले बाइक से कुछ आरोपियों ने इलाके और बैंक की रेकी की थी। ​फिर कुछ आरोपी कार से पहुंचे थे। बैंक के बाहर लगे CCTV में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई है। आपको बता दें, रायगढ़ में ही कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे।

Exit mobile version