भेंट-मुलाकात इन Bhilai से पहले प्रसाशन ने तैयारियां की तेज; विभिन्न विकास कार्यों का CM भूपेश बघेल करेंगे लोकार्पण और भूमि पूजन… वैशाली नगर में वेंडिंग जोन, भेलवा तालाब में मिलेट्स कैफे, SAGES की नई बिल्डिंग… DM, SP, मेयर और निगम आयुक्त ने लिया जायजा

  • अर्जुन रथ परिसर का कार्य फाइनल स्टेज पर
  • सेवन वंडर्स ऑफ़ वर्ल्ड का सौंदर्यीकरण जारी
  • SAGES की दो मंजिला भवन तैयार
  • वैशाली नगर क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्माण
  • भेलवा तलाब में खुलेगा मिलेट्स कैफे

भिलाई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आने वाले दिनों में भिलाई में भेंट-मुलाकात करने वाले है। इसे लेकर जिला और निगम प्रशासन तैयारियों का जायजा लेने फील्ड में उतर गई है। बुधवार को भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यो का इंस्पेक्शन किया गया। महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और निगम आयुक्त रोहित व्यास ने विकास कार्यों को लेकर विभिन्न स्थानों का जायजा लिया और अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने कहा।

सिविक सेंटर का अर्जुन रथ परिसर
सिविक सेंटर का अर्जुन रथ परिसर अतिशीघ्र भव्य स्वरूप में नजर आने वाला है, इसका कार्य अंतिम चरण पर है। अर्जुन रथ परिसर में नाली निर्माण, सुरक्षा घेरा के लिए बाउंड्री वॉल, अर्जुन रथ का विकास एवं सौंदर्यीकरण, परिसर के भीतर चलने के लिए पाथवे का निर्माण एवं आकर्षक गार्डनिंग, भव्य प्रवेश द्वार के साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था होगी। अब यह कार्य फाइनल स्टेज में है और यहां पर आने वाले लोगो को यह आकर्षित करेगा।

सेवन वंडर्स ऑफ़ वर्ल्ड
सुपेला चौक के समीप सात अजूबे के स्थल का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, इसमें भी आकर्षक प्रकाश व्यवस्था तथा लैंडस्कैपिंग सहित अनेकों कार्य किए जा रहे है। जिसके चलते यह स्थल आकर्षक प्रतीत होगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्य किया जा रहा है।

SAGES की दो मंजिला भवन तैयार
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल श्री राम चौक के पास निर्मित हो चुका है। दो मंजिला भवन के साथ यह स्कूल तैयार हो चुका है। लाइब्रेरी, विभिन्न प्रयोगशाला, प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम सहित बच्चो के अध्ययन के लिए 11 क्लासरूम यहां पर निर्मित हो चुके हैं। इसके चलते बच्चों को अच्छे माहौल में अध्ययन करने का मौका मिल पाएगा।

वैशाली नगर में वेंडिंग जोन
वैशाली नगर जोन क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया है, एक अलग ही अवधारणा के साथ यहां ठेले और गुमटीयों को व्यवस्थित करने के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। आकर्षक वॉल पेंटिंग और पेवर ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था तथा लैंडस्कैपिंग युक्त वेंडिंग जोन भिलाई के वैशालीनगर में तैयार हो रहा है, यहां पर लोग मिलेट्स के पौष्टिक व्यंजन का भी आनंद ले पाएंगे। शहर के भेलवा तलाब में भी मिलेट्स कैफे खोले जाने की तैयारी है।

CM भूपेश बघेल करेंगे लोकार्पण और भूमि पूजन
गौरतलब है कि भिलाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसको देखते हुए विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री के करकमलों से होगा। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी किया गया। आज के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरे, पूजा पिल्ले व खिरोद्र भोई आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग को मिला एक और प्रशिक्षु आईएएस डॉ. एम...

दुर्ग। जिला प्रशासन दुर्ग को एक और प्रशिक्षु आईएएस मिला है। डॉ. एम. भार्गव ने सहायक कलेक्टर के रूप में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी...

डिप्टी CM अरुण साव और विधायक रिकेश सेन पहुंचे...

भिलाई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक रिकेश सेन अपने भिलाई दौरे के दौरान रक्तवीरों से मिलने रामनगर कांट्रैक्टर कॉलोनी रोड स्थित...

भाजपा के संकल्प पत्र में ‘GYAN’ पर फोकस: MLA...

दुर्ग। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा है कि भाजपा का संकल्प पत्र और उसमें किए गए वादे ही मोदी की गारंटी है।...

लोकसभा निर्वाचन 2024: दुर्ग में आज विजय बघेल, राजेंद्र...

दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 तृतीय चरण निर्वाचन के नामांकन जमा करने के दूसरे दिन 15 अप्रैल को चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग...

ट्रेंडिंग