बंगाल की लड़की ने बनाया सोने का रिकॉर्ड: 5 लाख कंटेस्टेंट को हराकर अच्छी नींद का खिताब अपने नाम किया; 100 दिन तक रोज इतने घंटे सोकर जीते 6 लाख रुपए

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की एक लड़की ने सोने में रिकॉर्ड बनाया है. 100 दिनों तक रोज 9 घंटे सोकर श्रीरामपुर की त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने छह लाख रुपये जीत लिये हैं. हाल ही में एक मैट्रेस कंपनी ने स्लीपिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था. यह देखने के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी कि कौन ज्यादा देर तक सो सकता है? त्रिपर्णा ने वहां 100 दिनों में रोज नौ घंटे सोकर ‘सर्वश्रेष्ठ स्लीपर’ का पुरस्कार जीता है. इस स्लीपिंग कॉम्पिटिशन के बारे में त्रिपर्णा को सोशल मीडिया पर पता चला था. भारत में लगभग 550,000 लोगों ने इस स्लीप प्रतियोगिता में भाग लिया था.

त्रिपर्णा ने बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही सोना पसंद है. वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करती हैं. कंपनी का मुख्य कार्यालय अमेरिका में है. इसलिए उन्हें श्रीरामपुर में अपने घर से काम करने के लिए रात में जगना पड़ता है और दिन में सोना पड़ता है.

कुल साढ़े पांच लाख प्रतिभागियों के बीच हुआ था मुकाबला
त्रिपर्णा बताती हैं कि बचपन से ही नींद को लेकर कई घटनाएं घटी हैं. वह बोर्ड परीक्षा देते समय परीक्षा केंद्र में सो गई थी. दरअसल, जब उन्हें नींद आती है,तो कोई सोने से नहीं रोक सकता है. वह बताती हैं कि इस स्लीपिंग कॉम्पिटिशन के बारे में इंटरनेट से पता चला था. इसमें देशभर से करीब साढ़े पांच लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें दूसरे चरण में केवल 15 आवेदकों का चयन हुआ था, लेकिन अंतिम और फाइनल चरण में केवल चार प्रतिभागियों का चयन हुआ था, लेकिन त्रिपर्णा ने बाकियों को पीछे छोड़ दिया और उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ स्लीपर’ चुना गया. वह बताती हैं कि चार प्रतिभागियों को एक मैट्रेस और एक स्लीप ट्रैकर दिया गया था और उन्हें सोने का हुनर दिखाने के लिए कहा गया था.

हुगली की बेटी ने सोने की प्रतियोगिता में जीते छह लाख रुपये
प्रतियोगिता के आयोजकों के अनुसार, 100 दिन के चैलेंज में प्रत्येक प्रतियोगी को दिन में नौ घंटे गहरी नींद लेने के लिए कहा गया था. प्रत्येक प्रतियोगी के स्लीप स्कोर में देखा गया. इसमें त्रिपर्णा का उच्चतम स्कोर आया था. उनका स्लीप स्कोर 100 में से 95 था. फाइनल के दौरान नींद पर नजर रखने के लिए संगठन से एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपर्णा के घर भेजा गया था. उन्होंने विभिन्न चयन करके नींद में प्रथम स्थान का खिताब जीत लिया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Bhilai की युवती से रेप: Instagram में दोस्ती, फिर...

भिलाई। भिलाई की युवती से रेप का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम की दोस्ती भिलाई की एक युवती को भारी पड़ गई। युवक-युवती अक्सर...

CG – मंदिर का पुजारी निकला चोर: प्रसिद्ध सिद्धबाबा...

मंदिर का पुजारी निकला चोर मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले में प्रसिद्ध सिद्धबाबा मंदिर में दान पेटी की चोरी हुई थी। चोर और कोई नहीं...

CG – भाठागांव बस स्टैंड से दौड़ेगी 21 ई-बसें...

रायपुर। परिवहन सचिव एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर, उप परिवहन आयुक्त मनोज धुव ने आज भाठागांव अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का निरीक्षण किया।...

ATM में तोड़फोड़: दो युवकों ने वारदात को दिया...

दुर्ग। दुर्ग के आर्य नगर स्थित अविश एडुकॉम परिसर में इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक के ATM में 21 अप्रैल रविवार को दो बदमाशों ने...

ट्रेंडिंग