CG – प्रेमी ने जहर खाकर की आत्महत्या, इधर शादीशुदा प्रेमिका चले गयी जेल: शादी में हुई थी मुलाकात, दोस्ती बदल गयी प्यार में, दोनों के बीच थे अवैध संबंध, फिर…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया था। जिसका खुलासा पुलिस ने किया है। बताया गया है की युवक की शादीशुदा प्रेमिका को रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को आरोपी तीज कुमारी पटेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। मरने वाले युवक का नाम गुलशन कुमार पटेल था, जो कोरबा के कुसमुंडा चौकी हरदी बाजार के ग्राम साकिन रलिया का रहने वाला था।

खरसिया थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम ने बताया कि 21 अगस्त को ग्राम उल्दा के पास मेन रोड पर गुलशन बेहोशी की हालत में मिला था। उसने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों को खबर की गई। परिजनों ने बताया कि गुलशन रायगढ़ जिले के खरसिया के ग्राम मौहापाली में अपने दोस्त से मिलने का कहकर निकला था। जिसके बाद सक्ती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटनास्थल थाना खरसिया क्षेत्र का होने से जीरो में केस डायरी वहां भेजा।

खरसिया थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम ने बताया कि जब उन्होंने जांच आगे बढ़ाई और मृतक के पास मिले मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई, तो पता चला कि उसकी बातचीत खरसिया के मौहापाली में रहने वाली तीज कुमारी पटेल (29 वर्ष) के साथ एक ही महीने के अंदर करीब 660 बार हुई है। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

तीज कुमारी ने बताया कि गुलशन से उसकी मुलाकात एक शादी में हुई थी। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक-दूसरे को दिया था। धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई और गुलशन उससे मिलने उसके गांव अक्सर आने लगा। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। गुलशन भी शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे भी हैं, जिनमें से एक बच्चा 4 साल और दूसरा 9 महीने का है। वहीं युवती का भी एक बच्चा है। आरोपी महिला ने कहा कि वो उससे मिलने निकला था, लेकिन रास्ते में मोबाइल पर उनका विवाद हो गया और गुलशन ने जहर खाकर मरने की बात कही।

खरसिया थाना प्रभारी नंद किशोर गौतम ने बताया कि गुलशन के शव के शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर खाकर मौत की बात निकली है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुलशन को जहर देकर मारा गया है। उन्होंने कहा कि जांच में तीज कुमारी पटेल के द्वारा गुलशन को आत्महत्या के लिए उकसाने के सबूत मिले हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 6 सितंबर को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी तीज कुमारी का मायका जांजगीर-चांपा में है और उसकी शादी रायगढ़ के खरसिया के ग्राम मौहापाली में हुई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर किया...

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला...

दुर्ग लोकसभा चुनाव का कमान संभाला पूर्व CM बघेल...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व...

विजय को विजय दिलाने मैदान में उतरे वैशाली नगर...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वैशाली नगर विधानसभा से एक लाख की लीड दिलाने के संकल्प को और...

ट्रेंडिंग