श्रीलंका में भिलाई के क्रिकेटर का जलवा: जतिन ने ठोके 97 रन और 3 विकेट भी झटके; देखिये स्कोर कार्ड

भिलाई। भिलाई के क्रिकेटर जतिन सहाय सक्सेना ने श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका में इन दिनों मेजर लीग टूर्नामेंट (Major League Tournament) का आयोजन चल रहा है। जिसमें कटुनायके (Katunayake) मैदान में निगम्बो (Negombo) क्रिकेट क्लब और न्युगेगोड़ा स्पोर्ट्स वेल्फेयर क्लब (Nugegoda SWC) के बिच ग्रुप B का मैच हुआ। जिसमे भारतीत मूल के जतिन सक्सेना ने निगम्बो (Negombo) क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए न्युगेगोड़ा स्पोर्ट्स वेल्फेयर क्लब (Nugegoda SWC) के विरुद्ध ड्रॉ मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

इस मैच में उन्होंने 3 महत्तवपूर्ण विकेट झटके और सीजन का चौथा अर्ध शतक जड़ते हुए 180 गेंदों का सामना कर 97 रन ऋणों की पारी खेली हालाँकि जतिन 3 रनों से अपने शतक से चूक गए। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अपना दसवां अर्ध शतक भी पूरा किया। बता दें की जतिन मूल रूप से भिलाई के है और वे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-1 भोपाल में पदस्थ है।

ऐसा था मैच का हाल
पहली पारी में निगम्बो (Negombo) क्रिकेट क्लब की टीम 284 रनों पर आलआउट हो गई। वहीँ दूसरी पारी में बैटिंग करनी उत्तरी न्युगेगोड़ा स्पोर्ट्स वेल्फेयर क्लब (Nugegoda SWC) की टीम अपने 10 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना पाई। मैच की तीसरी पारी में निगम्बो (Negombo) क्रिकेट क्लब की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए और समय के चलते 3 दिवसीय मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया।

यहां क्लिक कर देखिये मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Exit mobile version