Bhilai Times

JCCJ से भिलाई नगर प्रत्याशी जहीर खान जनसंपर्क करने पहुंचे खुर्सीपार; जहीर ने कहा – कांग्रेस भाजपा से उब चुकी है जनता… तीसरे दल के दमदार दखल से भिलाई में रोचक हो गया मुकाबला

JCCJ से भिलाई नगर प्रत्याशी जहीर खान जनसंपर्क करने पहुंचे खुर्सीपार; जहीर ने कहा – कांग्रेस भाजपा से उब चुकी है जनता… तीसरे दल के दमदार दखल से भिलाई में रोचक हो गया मुकाबला

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके पहले सभी प्रत्याशी जनसंपर्क में जोर लगा रहे है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) के भिलाई नगर प्रत्याशी जहीर की जनसंपर्क यात्रा लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को जोगी कांग्रेस की जनसंपर्क यात्रा भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर पहुंची। जहां रैली में बढ़ चढ़कर वार्डवासीयों ने हिस्सा लिया, समर्थकों ने कहा- पाँच साल बनाम पन्द्रह साल की लड़ाई में जोगी कांग्रेस भारी दिख रहा है नया चेहरा, इस बार जहीर को ही मौका देना है। जनसंपर्क यात्रा के दौरान लोग जहीर का हांथ पकड़ कर उनका साथ देने की बात कह रहे है। जहीर खान ने कहा कि, कांग्रेस भाजपा से अब जनता उब चुकी है। तीसरे दल के दमदार दखल से भिलाई नगर में मुकाबला रोचक हो गया है। लोगों की माने तो जोगी कांग्रेस से जहीर खान दोनों प्रमुख पार्टी के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।


Related Articles