Bhilai Times

वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने भिलाई के अलग-अलग वार्डो में की भेंट मुलाकात, मांगा जनसमर्थन

वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने भिलाई के अलग-अलग वार्डो में की भेंट मुलाकात, मांगा जनसमर्थन

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर का प्रचार लगातार जारी है। आज विधायक प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने वार्ड 6,7 और 8 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और आम सभा ​भी ली। जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

वार्ड के लोगों ने मुकेश चंद्राकर का जमकर स्वागत किया। पुष्प भेंट किए और कई जगह पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस दौरान विधायक प्रत्याशी चंद्राकर डोर टू डोर जनसंपर्क किए। लोगों से मिले, सभी परिवार का हालचाल पूछा। बड़े बजुर्गों को हाथ जोड़कर प्रणाम किए। युवाओं से हाथ मिलाए और गले मिलकर अभिवादन ​किए।

मुकेश चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ​मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हुआ है। सरकार ने हर परिवार का राशन कार्ड बनाया। हर जरूरतमंद को पट्‌टा योजना का लाभ दिए। पूरे प्रदेश में बिजली बिल आफ की योजना लागू किए,जिसका लाभ सभी को मिला, और अब 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ,400 यूनिट तक हाफ।

इस अवसर पर मुकेश चंद्राकर जी के साथ पूर्व साडा उपाध्‍यक्ष बृजमोहन सिंह,पार्षद रवि कुर्रे,छाया पार्षद शमशेर सिद्दीकी,पिंकी वर्मा,राजेन्द्र महिलांग,धर्मेंद्र वैष्णव,पूर्व पार्षद सोसन लोगन,प्रवक्ता राजेश शर्मा,सत्यनारायण सिंहअमीर अहमद,गोरा भैया,देरेश्वर बंजारे,निरंजय बिसाई,नरसिंह नाथ,मो फारूक,अली हुसेन सिद्दीकी,अभिषेक राजकुमार बंजारे,गोबिंद कोशले,विष्णु वारले,बजरंगी लाल,नरेंद्र पिपरोल,मोहन दलाई,पूनम दलाई,दिलीप दलाई सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, बूथ अध्यक्ष सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें।


Related Articles