भिलाई। सड़क हादसे में भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की इकलौती पुत्री रिचा कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गई है। दोपहर 03 बजे के आसपास ढाबा से खाना खाकर लौट रही स्कोडा कार CG 07 CP 7214 दुर्घटनाग्रस्त होने से कार में सवार 22 साल की रिचा घायल हो गई। उनका इलाज श्री रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में जारी है।

इस हादसे में कार में सवार तीन युवक घायल हो गए जिनका भी इलाज बाईपास टोल के समीप आरोग्यं अस्पताल में जारी है। तीनों आईसीयू में भर्ती हैं। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। तीनों के सिर में हाथ में पैर में और पसली में गंभीर चोटें आई है.

