भिलाईयंस रखे ध्यान! गीला और सुखा कचरा देना होगा अलग-अलग… नहीं देने वाले डेढ़ दर्जन लोगो पर निगम ने लगाया फाइन, बारंबार की जा रही है अपील, नहीं मानने पर आप पर भी लग सकता है इतना चालान…

भिलाई। भिलाई नगर निगम बारंबार क्षेत्र वासियों से गीला और सुखा कचरा अलग-अलग देने की अपील कर रहा है। सोर्स सेग्रीगेशन के तहत निगम द्वारा यह पहल की गई है। इसके लिए वार्ड एवं मार्केट क्षेत्रों में मुनादी भी की गई है। परंतु कचरा पृथक-पृथक नहीं देने और नहीं मानने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई निगम ने की है। ऐसे 18 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 900 जुर्माना लिया गया है तथा कचरा अलग-अलग देने समझाइश दी गई। इधर भिलाई में प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर कार्रवाई निरंतर जारी है, निगम के सभी जोन कार्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में प्लास्टिक एवं झिल्ली पन्नी के कचरों के रोकथाम के लिए बाजार व व्यवसायिक क्षेत्र में कार्रवाई कर रहे है।

टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान कहीं भी प्लास्टिक या अन्य कचरा फैलाते हुए पाए जाने पर उनसे जुर्माना लिया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित झिल्ली, पन्नी विक्रय एवं उपयोग करते हुए पाए जाने पर प्रतिबंधित सामग्री को जप्त किया जा रहा है। इसके अलावा कचरा फैलाने तथा निर्माण एवं विध्वंस के मलबे को सड़क पर रखने वाले लोगों पर भी जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। निगम ने जुर्माना की अलग-अलग कार्रवाई में 51250 जुर्माना लिया है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का आगाज हो चुका है।

भिलाई निगम अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, सफाई कर्मचारी निरंतर अपने सफाई कार्यों में लगे हुए हैं, मार्केट क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई भी की जा रही है, सूखा कचरा को रिसाइकिल करने के लिए अलग-अलग तथा गीले कचरे से खाद बनाने के लिए दोनों ही कचरे को अलग-अलग लिया जाना आवश्यक है, इसलिए घरों से सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग लेना आवश्यक है। इसमें आम नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, निगम प्रशासन अपील करता है कि घरों से सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग ही देवें।

आपको बता दें कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई को नंबर वन बनाने के लिए अधिकारियों की कई दफा बैठक ली है और जोन आयुक्त, विभागीय अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मापदंडों के अनुरूप सभी कार्यों को करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में सर्वेक्षण में भिलाई को अच्छे पायदान में लाने निगम जुट गया है और ऐसे में मापदंडों की अवहेलना करने वाले लोगों पर जुर्माना की कार्रवाई हो रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

नक्सलियों द्वारा बिछाए IED में पैर गवाने वाले नक्सल...

रायपुर। वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

विधायक रिकेश सेन की अच्छी पहल: नवमी के दिन...

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर माता दुर्गा के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के पश्चात नौ दिनों तक मां दुर्गा के...

ट्रेंडिंग