वायरल VIDEO: नोटों का बंडल मछली की तरह बह रहा था नहर में… पैसे लूटने नहर में लोगों ने लगा दी छलांग… कोई पैंट की पोटली बनाया तो कोई घर से झोला ला कर भर-भर लोग ले गये नोट, देखिए वीडियो

नोटों का बंडल मछली की तरह बह रहा था नहर में, पैसे लूटने नहर में लोगों ने लगा दी छलांग

डेस्क। बिहार के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मुरादाबाद नहर में शनिवार की सुबह नोटों के बंडल (Note bundle in sasaram) होने की सूचना पर लोगों में उन्हें लूटने की आपाधापी मच गयी. कीचड़ सने पानी में लोग घंटों नोटों के बंडल खोजते रहे. जिसे जो हाथ लगा, लेता गया. जैसे-जैसे इसकी जानकारी आसपास के लोगों को होती गयी और भीड़ बढ़ती गयी. हालांकि, दोपहर तक पुलिस इसे अफवाह ही कहती रही. लेकिन कई लोग नोटों के बंडल हाथ, तो कुछ लोग अपनी पैंट की पोटली बना कर ले जाते देखे गये. इनमें 200, 100, 50 और 10 रुपये के नोटों के बंडल नजर आये.

नहर में नोटों के बंडल होने की खबर सुन दौड़े ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह शहर के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मुरादाबाद मुहल्ले के समीप नहर में नोटों के बंडल होने की खबर सुन ग्रामीण नहर की ओर दौड़ पडे. किसी ने पैंट की पोटली बनायी, कोई दौड़ कर घर से थैला ले आया. कीचड़ सने पानी में युवा, वृद्ध, महिला, बच्चे उतर पड़े. जिनके हाथ जो बंडल लगे, लेते गये. नोटों के बंडल को बटोरने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.

नोटों के बंडल कपड़े में बंधे थे..
जानकारों के अनुसार, कई लोगों के हाथ 10 रुपये, तो कई के हाथ 20 रुपये के नोटों के बंडल लगे. नहर में 10 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक के नोटों के बंडल थे. पता चला है कि कुछ लोग शनिवार की सुबह नहर में स्नान कर रहे थे, तभी उन्हें नोटों के बंडल नहर में ठहरे हुए पानी में उतरते नजर आये. नोटों के बंडल कपड़े में बंधे थे. नहर में नोटों के बंडल की खबर देखते ही देखते पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद वहां काफी भीड़ जुट गयी. लोग नोटों के बंडल लेने के लिए नहर में छलांग लगाने लगे.

नहर से नोटों की गड्डियां छानते दिखे लोग
लोगों को नोट के बंडल जैसे मिलता गया, वैसे- वैसे लोग लेकर भागते नजर आये. लोग मछलियों की तरह नहर से नोटों की गड्डियां छानते दिखे. बदबूदार पानी और कीचड़ की नोट बटोरने वालों को परवाह नहीं थी. वे तो बस नोट खोजने में लगे रहे. नोट उगलती नहर की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. लेकिन, पुलिस इसे अफवाह बताती रही. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने कहा कि नहर में नोटों के बंडल मिलने की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. रुपये किसके हैं ? कहां से आये? जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.

कहां से नहर में आये नोटों के बंडल
मुरादाबाद नहर में नोटों के बंडल कहां से आये? किसके हैं? इसकी शहर में चर्चा होती रही. नहर में नोटों का बंडल किसने फेंका? यह खेल किसी अपराधी का है या फिर कोई अवैध कमाई करने वाले का? ये नोटों के बंडल किसी माफिया के तो नहीं? यह जांच का विषय है.

क्या बैंक लूट की राशि फेंकी गयी? या कुछ और है हकीकत..
लोग कयास लगा रहे हैं कि 10 से दो सौ रुपये के जिस तरह बंडल बनाये गये थे, वैसे अधिकतर बैंकों में बनाये जाते हैं. रबर के बाद रस्सी से बंडल बनाये गये थे. ये नोट किसी बैंक डकैती के हो सकते हैं, जो पुलिस से पकड़े जाने के भय से नहर में फेंक दिये गये थे. या फिर काली कमाई वालों के हो सकते है, जो कानून की पकड़ में आने से बचने के लिए नहर में फेंक आये? बहरहाल, जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि नहर में नोटों का बंडल कैसे पहुंचा.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

भिलाई नगर विधानसभा में भाजपा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा:...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा अंतर्गत भिलाई नगर विधानसभा में आज जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं भाजपा प्रत्याशी विजय...

ट्रेंडिंग