भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों का CBSE बोर्ड परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल कर स्कूल और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने मेहनत और समर्पण के दम पर बेहतरीन परिणाम दिए हैं। विद्यालय ने गर्व के साथ कुल रैंक धारकों(Overall Rank Holders) की घोषणा की है, जिन्होंने अपने अनुशासन, परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण से यह सफलता अर्जित की है।

कक्षा 12वीं के कुल रैंक धारक (Overall Rank Holders – Class XII):

  1. प्रथम स्थान – अंशु कुमारी साव (कॉमर्स संकाय)
  2. द्वितीय स्थान – अथर्व शर्मा (साइंस संकाय)
  3. तृतीय स्थान – मुस्कान साव (कॉमर्स संकाय)

कक्षा 10वीं के कुल रैंक धारक (Overall Rank Holders – Class X):

  1. प्रथम स्थान – अभय साव
  2. द्वितीय स्थान – भीगी साहू
  3. तृतीय स्थान – सुप्रिया लेनका

विद्यालय का समग्र परीक्षा परिणाम:
– कक्षा 10वीं: 100% परिणाम
– कक्षा 12वीं: 83% परिणाम

यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का प्रतिफल है। भिलाई पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एच. पी. सिंह उप्पल ने रैंक धारकों सहित सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता निरंतर प्रयासों और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। उन्होंने सभी छात्रों को आगे भी पूरे उत्साह के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की प्रिंसिपल हरविंदर कौर उप्पल ने कहा कि इस वर्ष के परिणामों ने स्कूल की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह तो केवल शुरुआत है, आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियाँ आपका इंतजार कर रही हैं। भिलाई पब्लिक स्कूल परिवार – प्रबंधन, शिक्षकगण और स्टाफ की ओर से सभी रैंक धारकों एवं उत्तीर्ण छात्रों को हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

निर्यात कर का विरोध : महापौर से मिला BSP...

भिलाई नगर। निर्यात कर को लेकर बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में महापौर नीरज...

CM साय ने बीजापुर में ली समीक्षा बैठक, शिक्षा,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिला मुख्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं...

CG के 17 वनग्रामों में पहुंची बिजली: मुख्यमंत्री मजराटोला...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित घने वनों के बीच बसे मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के 17 वनग्रामों में पहली बार बिजली पहुंची है। यह केवल...

उतई महाविद्यालय में 1.11 करोड़ की लागत से बनेगा...

उतई, दुर्ग। शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई में आज दिनांक 15.05.2025 को शासन द्वारा स्वीकृत 1 करोड़ 11 लाख की राशि से निर्मित...

ट्रेंडिंग