भिलाई गोलीकांड अपडेट: आरोपी अमित की मां और जीजा गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने का बाद फरारी में बलौदाबाजार में छिपा था आरोपी… बहन को छुपाने दिया था पिस्टल; पुलिस ने भागने में मदद करने वाले को भी दबोचा… सरल शब्दों में पढ़िए पूरी खबर

  • आरोपी की मां, जीजा और फरारी में साथ देने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • गोलीकांड के बाद बलौदाबाजार में छुपा था आरोपी
  • आरोपी के घर पर अतिक्रमण पर बुलडोजर
  • अतिक्रमण हटाते वक्त मिला पिस्टल और हथियार
  • शराब पार्टी कर के जीजा के घर से निकला गोलीकांड के बाद भी वहीं लौटा
  • आरोपी के जीजा के खिलाफ भी 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज

भिलाई। भिलाई में कुछ दिनों पहले गोली कांड हुआ था, इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज रायपुर में जारी है। जिसका मुख्य आरोपी अमित जोंश अपने साथी “डॉगी” के साथ फरार है। वहीं इस मामले में दो आरोपी पहले से पुलिस के गिरफ्त में है। गोलीकांड के बाद जिला प्रसाशन, पुलिस और BSP द्वारा अमित जोंश के घर में बुलडोजर कार्रवाई की गई। जिस दौरान पुलिस ने अमित के घर और उसके बहन-जीजा के घर भी कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।

आरोपी की मां, जीजा और फरारी में साथ देने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान उसकी बहन प्रियंका जार्ज और जीजा लक्की चार्ज के घर से बटन वाला चाकू, पिस्टल और बेसबॉल बैट बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी अमित जोंश की मां और जीजा को अरेस्ट किया है, वहीं उसकी बहन फरार बताई जा रही है। आरोपी की मां बिज्जी मोरिस से भी पिस्टल का जिन्दा कारतूस एवं खाली खोखा मिला है। आरोपी के निवास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी अमित जोस की मां बिज्जी मोरिस, जीजा लक्की जार्ज के खिलाफ पुलिस से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की बहन प्रियंका जार्ज, जीजा लक्की जार्ज एवं मां बिज्जी मोरिस सभी संगठित अपराध में शामिल पाए गए है।

गोलीकांड के बाद बलौदाबाजार में छुपा था आरोपी
आरोपी अमित जोंश के खिलाफ दर्ज मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, गोलीकांड के बाद फरारी के दौरान आरोपी अमित जोंश को छिपाने, और फरार कराने में मदद करने वाले बलौदाबाजार -भाठापारा निवासी बी. संतोष कुमार और शंकर भाट को भी प्रकरण में धारा 212 भादवि सहपठित धारा 307, 34 भादवि के तहत आरोपी बनाया गया है, जिसमें आरोपी शंकर भाट, भाटापारा को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के घर पर अतिक्रमण पर बुलडोजर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, भिलाई नगर थाना क्षेत्र में गोलीकांड के बाद से फरार आरोपी अमित जोंश और उसके साथियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में सिटी ASP सुखनंदन राठौर, भिलाई नगर CSP सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को पता लगा कि, फरार आरोपी अमित जोंश द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर अनाधिकृत रूप से सेक्टर-06 में भिलाई इस्पात संयंत्र के आवास में निवास किया जा रहा था। जिसे शुक्रवार को बीएसपी के प्रर्वतन विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अमला शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपस्थित था।

अतिक्रमण हटाते वक्त मिला पिस्टल और हथियार
आरोपी अमित जोंश की मां बिज्जी मोरिस के घर का सामान हटाने के दौरान 2 नग 8 एमएम का खाली कारतूस और 4 नग जिन्दा कारतूस पुलिस द्वारा जब्त किया गया। बिज्जी मोरिस से पूछताछ करने पर पता चला कि, उसका बेटा अमित जोंश जेल से छूटकर आने के बाद दोनों खाली कारतूस और 4 जिन्दा कारतूस छिपाकर रखने के लिये दिया था। जिसे उसकी मां छिपाकर रखी थी। आरोपी बिज्जी मोरिस के कब्जे से कारतूस का खाली खोखा एवं जिन्दा कारतूस बरामद कर थाना भिलाई नगर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25-26 के तेहत कार्रवाई की जा रही है। बिज्जी मोरिस के कब्जे से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है।

शराब पार्टी कर के जीजा के घर से निकला गोलीकांड के बाद भी वहीं लौटा
इसी प्रकार आरोपी अमित जोंश की बहन प्रियंका जार्ज और जीजा बी लक्की जार्ज के द्वारा सेक्टर-5 स्थित बीएसपी के शासकीय आवास पर अवैध कब्जा कर उसमें अनाधिकृत रूप से निवास किया जा रहा था। बीएसपी के प्रर्वतन विभाग द्वारा कब्जा अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान बी. लक्की जार्ज के कब्जे से एक पिस्टल और 2 मैग्जिन तथा 5 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी बी लक्की जार्ज से पूछताछ करने पर पता चला कि, 26, जून को उसका साला अमित जोंश अपने दोस्त यशवंत नायडू, अंकुर शर्मा और सागर बाघ उर्फ डॉगी के साथ उसके घर में शराब पीकर लगभग 12.30 बजे रात में कार एवं मोटर सायकल से घूमने निकले थे। लगभग 02.00 बजे रात में वापस आकर आरोपी अमित जोंश द्वारा जीजा लक्की चार्ज और अपनी बहन प्रियंका जार्ज को ग्लोब चौक के आगे दो लोगों को गोली मारने की घटना के बारे में बताया गया।

आरोपी के जीजा के खिलाफ भी 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
आरोपी अमित ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल, 2 मैग्जिन और 5 जिन्दा कारतूस को छिपाकर रखने के लिये प्रियंका जार्ज को दिया था। प्रियंका जार्ज ने पिस्टल, मैग्जिन और जिन्दा कारतूस को अपने घर के आलमारी में छुपा कर रखा था। आरोपी की बहन के कब्जे से पिस्टल, मैग्जिन एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। प्रियंका जार्ज और इसके पति बी. लक्की जार्ज के खिलाफ थाना भिलाई नगर में आर्म्स एक्ट की धारा 25-26 की तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी बी. लक्की जार्ज, थाना सुपेला क्षेत्र का शातिर गुण्डा बदमाश है। जिसके विरूद्ध थाना सुपेला एवं वैशाली नगर में में 10 से अधिक अपराध मारपीट, गुण्डागर्दी, हत्या का प्रयास सहित अपराध दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – पार्षद निधि आबंटित: नगरीय निकायों को 65.72...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के 166 नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति मद के अंतर्गत कुल 65 करोड़ 72 लाख 24...

साइबर ठगों पर छत्तीसगढ़ पुलिस का बड़ा “प्रहार”, 2...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज साइबर थाने और बिलासपुर पुलिस की ACCU ने साइबर ठगों पर बड़ा प्रहार किया है। जिसमें पुलिस की टीम...

श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा पर रायपुर में...

रायपुर। भक्त और भगवान के सीधे संवाद का दूसरा नाम है रथयात्रा। यह ऐतिहासिक व पारंपरिक पर्व है, जो सीधे भक्त को भगवान से...

शिक्षा विभाग की रिव्यू मीटिंग में CM साय की...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शिक्षा उन्नति का मूल मंत्र है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण...

ट्रेंडिंग