भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सामाजिक जिम्मेदारी का पेश किया उदाहरण… अपने चालक सदस्य की छोटी बहन की शादी के लिए 25,000 रुपये का किया सहयोग

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने आज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए एक प्रेरणादायक कदम उठाया। एसोसिएशन ने अपने चालक सदस्य कृष्णा राम की छोटी बहन कुमारी सीमा के विवाह में 25,000 रुपये की नगद सहायता प्रदान की। यह कदम एसोसिएशन के सामूहिक प्रयासों और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, महेंद्र सिंग, गनी खान, गोपाल खंडेलवाल, सुधीर सिंह, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकीत सिंग लल्लू, उपाध्यक्ष बलविंदर सिंग, कोषाध्यक्ष जोगा राव और अन्य सदस्यों ने कुमारी सीमा को आशीर्वाद दिया और विवाह की शुभकामनाएं दी।

एसोसिएशन के इस कदम ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है कि किसी भी संगठन का असली उद्देश्य केवल व्यापार या व्यवसाय तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज की भलाई और जरूरतमंदों की मदद करना भी उसकी जिम्मेदारी है। इस पहल से एसोसिएशन ने यह साबित किया कि समाज में सहयोग और सद्भावना की भावना से हम एक दूसरे की मुश्किलों को आसान कर सकते हैं। कुमारी सीमा के विवाह में दी गई यह मदद समाज के प्रति एसोसिएशन की संवेदनशीलता और आत्मीयता का प्रतीक बन गई। सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने वाली इस पहल को देखकर और संगठन के सामूहिक प्रयासों से प्रेरित होकर, दूसरों को भी अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा मिलती है।