भिलाई के आकाश ने किया सबको हैरान: 10 लाख तक की गिनती गिनने में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेरिका के हार्पर को छोड़ा पीछे, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम; पढ़िए ये खबर

भिलाई। भिलाई में टैलेंट की कमी नहीं है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मास्स कम्युनिकेशन सब्जेक्ट के छात्र आकाश पिल्ले ने गिनती गिनकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। 85 दिनों तक वीडियो स्ट्रीमिंग एप यूट्यूब के लाइव सेशन में रोजाना करीब आठ से 10 घंटे तक लाइव रहकर एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती पूरी की।

नई दुनिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के जेरेमी हार्पर ने 89 दिनों में एक से लेकर 10 लाख तक की गिनती गिनकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था। उस रिकार्ड को तोड़ने के बाद आकाश ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर दी हैं। गिनती के साक्ष्य के तौर पर यूट्यूूब लाइव सेशन के पूरे वीडियो गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड को भेजा है।

प्रगति नगर रिसाली में रहने वाले आकाश मुंबई के ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स से मास कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। आकाश ने एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती को गिनकर पूरा किया है। जैसे एक, दो, तीन, चार और उससे आगे तक की हर संख्या का पूरा उच्चारण कर गिनती गिनी जाती है, वैसे ही आकाश ने 10 लाख एक तक की गिनती गिनी है।

इसके पहले वर्ष 2007 में अमेरिका के जेरेमी हार्पर ने 89 दिनों में एक से लेकर 10 लाख तक की गिनती गिनी थी और गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। आकाश ने अपने यू ट्यूब चैनल एपी पर पूरे लाइव सेशन के वीडियो अपलोड किए हैं। आकाश ने एक जनवरी 2023 से गिनती गिनने की शुरुआत की और 26 मार्च 2023 को पुराने रिकार्ड को तोड़ा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...