भिलाई. शहर के प्रतिष्ठित नागरिक ओम प्रकाश बंछोर पिता स्व. शंकर लाल बंछोर, उम्र-73 वर्ष का निधन आज हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल गुरुवार को किया जाएगा। अंतिम यात्रा निवास स्थान- शॉप नंबर- 4 ए सेक्टर-4 भिलाई से सुबह 10 बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे अपने पीछे पत्नी चंद्रयायणी बंछोर, भाई सतीश बंछोर और
सत्यनारायण बंछोर, तोशपाल बंछोर(भतीजा), नमिता वर्मा (पुत्री), मोनेश बंछोर (पुत्र), साकेत बंछोर (भतीजा), एकांश बछोर (पुत्र)
एमआईसी मेंबर, नपानि भिलाई समेत भरपूरा परिवार छोड़ गए।
