भिलाई। सरोज नैय्यर ने हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग से शिक्षा संकाय में अपना शोध इफेक्ट ऑफ साइकोलॉजिकल वेल बीइंग एंड एकेडेमिक रेसिलिएन्स आन एकेडमिक परफारमेंस विषय पर पीएचडी की उपाधि हासिल की। उन्होंने अपनी पीएचडी डा. बनिता सिन्हा, विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग, कल्याण कालेज सेक्टर-7 के निर्देशन में पूर्ण किया। शिक्षा विषय में नेट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण वर्तमान में डा सरोज नैय्यर, कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर में शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप प्रतिम में कार्यरत हैं।

