Bhilai Times

लखोली बैगापारा को विकास कार्यों की सौगात: महापौर हेमा, पार्षद दुलारी ने वार्डवासियों संग रखी नींव, सतनामी समाज के लिए सामुदायिक भवन और मंच का होगा निर्माण

लखोली बैगापारा को विकास कार्यों की सौगात: महापौर हेमा, पार्षद दुलारी ने वार्डवासियों संग रखी नींव, सतनामी समाज के लिए सामुदायिक भवन और मंच का होगा निर्माण

  • सतनामी समाज की डिमांड पर महापौर हेमा देशमुख ने दिया फंड
  • पार्षद दुलारी साहू ने की थी विशेष पहल
    राजनांदगांव। शहर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज है। प्रदेश की भूपेश सरकार और शहर की हेमा देशमुख के नेतृत्व वाली शहर सरकार लगातार विकास कार्यों के लिए फंड दे रही है। यह जमीन पर भी दिख रहा है। जो वार्ड कभी पिछड़े होते थे, अब वहां विकास की गंगा बह रही है। यही नहीं, सभी समाजों के लिए भवन की सौगात दी जा रही है। वार्ड-33 लखोली बैगापारा में पार्षद व एमआईसी मेंबर दुलारी साहू की विशेष पहल पर महापौर हेमा देशमुख ने विकास कार्यों के लिए फंड दिया है। जिसका भूमिपूजन महापौर हेमा ने किया। उनके साथ वार्ड पार्षद दुलारी साहू और वार्डवासी प्रमुख रूप से मौजूद रहें। सतनामी समाज का भवन निर्माण किया जाएगा। समाज के लोग भी मौजूद रहें और उन्होंने महापौर और पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
    महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बैगा पारा लखोली वार्ड नं. 33 में महापौर निधि अंतर्गत 5.00 रूपये की लागत के सामुदायिक भवन (सतनाम समाज) का एवं पार्षद निधि 3.00 लाख रूपये की लागत से मंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी तथा बाजार विभाग की प्रभारी सदस्या व वार्ड नं. 33 की पार्षद दुलारी बाई साहू और वार्ड नं. 34 के पार्षद महेश साहू, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।

पार्षद दुलारी साहू ने बताया कि, सतनामी समाज की डिमांड लंबे समय से थी। जिसे मेयर हेमा देशमुख ने पूरा कर दिया। मेरी मांग पर उन्होंने स्वीकृति दी और अब काम शुरू हो गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 33 के सतनामी समाज के अध्यक्ष प्रकाश मारकण्डे, उपाध्यक्ष सर्वेश्वर राही, कोषाध्यक्ष धरम दास बघेल, सचिव सेवक मारकण्डे, महामंत्री सेवक खर्रे, भण्डारी एन.डी. राही, साडोदास मुन्ना लाला डाहरे, न्यायप्रकोष्ठ के सदस्य कन्हैयालाल महिलांग, गौकरण दास राही, परमेश्वर खुटारे, लालचंद कुर्रे, ईतवारी दास राही, पुनदास भारती तथा वार्ड नं. 34 सर्वश्री श्यामरतन, साहू, बोहरिक साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।

तेजी से हो रहा विकास: हेमा
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यो के लिये राशि उपलब्ध कराये है जिससे सभी वार्डों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बैगा पारा में सतनामी समाज के लिये सामुदायिक भवन निर्माण व मंच निर्माण तथा सीआईटी कालेज के पास गौठान निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा है। सामुदायिक भवन व मंच बन जाने से समाज के लोगों को विभिन्न आयोजनों के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री पिंकी खाती सहित समाज के लोग व दोनो वार्ड के वार्डवासी तारा रंगारी, विमला साहू, सुनीति साहू, ध्वनि साहू, जमुना साहू, रेखा साहू समेत अन्य वार्डवासी मौजूद रहें।


Related Articles