कैबिनेट ब्रेकिंग: भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू… फाइव डे वीक, पेंशन में बढ़ोत्तरी सहित कई फैसलों पर लग सकती है मुहर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रीपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। बैठक राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शुरू हो चुकी है।

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस समारोह में कई घोषणाएं की थी। मसलन, कर्मचारियों के लिए फाइव डे वीक, पेंशन में राज्य सरकार का हिस्सा बढ़ाकर 10 से 14 फीसदी करने, अनियमित निर्माणों को नियमित करने समेत विभन्न योजनाओं को हरी झंडी दी जाएगी। इसके अलावा भी कुछ अहम फैसले हो सकते हैं।