भिलाई। शकुंतला विद्यालय भिलाई की छात्रा पलक ठाकुर (कक्षा 8) को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित “आपदा जोखिम लचीलापन और न्यूनीकरण : नागरिक की भूमिका” विषय पर तीसरी अभिव्यक्ति श्रृंखला जो 01 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गयी थी में चुना गया है। यह गर्व की बात है कि वह छत्तीसगढ़ से चयनित होने वाली एकमात्र छात्रा है। इस अवसर पर शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा, विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार (शकुंतला विद्यालय), मेनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर), एवं अन्य इंचार्ज ने भी विद्यार्थी को बधाई दी।


