दुर्ग पुलिस और SST टीम की बड़ी कार्रवाई: अवैध तरीके से इस सामान का हो रहा था परिवहन… 15 लाख का सामान जब्त, डॉक्यूमेंट पेश नहीं करने पर हुआ एक्शन; देखिये पुलिस ने क्या कहा?

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभावी आचार संहिता में पुलिस और चेकिंग दस्ता द्वारा जिले में कई जगह चेक पॉइंट बनाय गया है। इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरहसल दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राम गोपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में और ASP (शहर) दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सम्पूर्ण जिला, एसएसटी टीम एवं पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

इसी दौरान उसी क्रम में एसएसटी टीम दुर्ग शहर 64 एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा के सामने रविवार को वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी वक्त एक ट्रक जिसका नंबर UP 78 DN 0951 है उसमें भारी मात्रा में चादर बरामद हुए। इस संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर कोई बिल पेश नहीं करने पर एसएसटी टीम एवं चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा के द्वारा लगभग 15 लाख की मशरूका को धारा 102 जा.फौ. के तहत जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में एसएसटी टीम के लीनेन्द्र कुमार वर्मा (प्रोफेसर), देवेन्द्र मोहन (कृषि विस्तार अधिकारी), प्र.आर. 134 जितेन्द्र सिंह एवं कैमरा मेन शुभम वैष्णव चौकी प्रभारी उनि चेतन सिंह चन्द्राकर जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू आर 969 वसीम खान, आर. 779 नरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही। सम्पूर्ण जिला में किए जा रहे सघन वाहन चेंकिग का यह नतीजा है।

Exit mobile version