- नो पार्किंग जोन मेब खड़ी गाड़ियों को निगम एवं यातायात विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर हटाया
- यातायात किया सुगम, नो पार्किंग के लिए लगाया फाइन, 13 से अधिक वाहनों को यातायात विभाग ने किया जब्त

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई और दुर्ग यातायात विभाग ने बुधवार को जुनवानी रोड स्थित सूर्या मॉल के सामने से नो पार्किंग पर खड़े वाहनों को हटाने की बड़ी संयुक्त कार्रवाई की है। नो पार्किंग पर निगम की जमीन में वाहने खड़ी की जाती थी, जोकि बेतरतीब तरीके से खड़े होने के कारण यातायात को भी प्रभावित करता था, राहगीरों को भी अनावश्यक परेशानी होती थी। गलत तरीके नसे पार्किंग शुल्क भी वसूले जाते थे। जिसको देखते हुए बुधवार को भिलाई निगम एवं यातायात विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को हटाकर इसकी जब्ती बनाते हुए गुरुद्वारा के समीप स्थित यातायात कार्यालय ले गई।

इस मौके पर नेहरू नगर के जोन आयुक्त राजेंद्र नायक एवं रक्षित निरीक्षक अनीश सारथी मौजूद थे। संयुक्त कार्यवाही में 2 घंटे के भीतर सभी वाहनों को सूर्या मॉल के सामने से हटा दिया गया। नो पार्किंग से वाहनों को हटाने के लिए इससे पूर्व सूचना और समझाइश दी गई, परंतु फिर भी गाड़ी को नहीं हटाने पर वाहनों को जब्त किया गया।

जोन आयुक्त राजेंद्र नायक ने बताया कि सूर्या मॉल के ठीक सामने निगम के पाथवे की जगह पर वाहन को पार्किंग में लगाने के नाम पर कई दिनों से पार्किंग शुल्क लिया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग शुल्क गाड़ी मालिको से लिए जा रहे थे, जबकि यह जगह नो पार्किंग के लिए है और निगम की है। जिसकी शिकायत पार्षद हरिओम तिवारी ने भी की थी। शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए आज की कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में आज अभियान चलाकर वाहनों को हटाने की कार्रवाई करते हुए चेतावनी भी दी गई। वही सूर्या मॉल को भी इसके लिए निगम ने 10000 का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी सुनील नेमाड़े तथा तोड़फोड़ दस्ता की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही।


