BSP प्रवर्तन विभाग की बड़ी कार्रवाई: कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस के मौजूदगी में फेंसिंग तोड़कर 2 एकड़ जमीन से हटाया गया अधिग्रहण… भूमाफियाओं ने कर रखा था अनाधिकृत कब्जा; लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

  • अवैध कब्जा के खिलाफ BSP के प्रवर्तन विभाग ने लिया एक्शन
  • भूमाफियाओं ने लगभग 2 एकड़ जमीन पर कर रखा था कब्जा
  • BSP ED ने कहा इनके खिलाफ निरंतर कार्यवाही रहेगी जारी

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट ने बड़ी कार्रवाई की है। BSP द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की उपस्थिति में एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग दो एकड़ BSP की भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। भिलाई इस्पात संयंत्र अधिग्रहित भूमि खसरा नं. 377 एवं 378 ग्राम महमरा शिवनाथ एनीकट के पास स्थित है। उक्त भूमि पर अवैध कब्जाधारी नागपुर कांसलेस प्रा.लिमी. द्वारा अनाधिकृत कब्जा किया गया था।

जिसे सीमाकंन पश्चात अवैध कब्जाधारी से पूर्व में दिनांक 05/12/2022 को कब्जामुक्त कराकर कटिले तारों से फैन्सिग किया गया था तथा भूमि पर भिलाई इस्पात संयंत्र के आधिपत्य संबंधी सूचना बोर्ड लगाया गया था। प्रवर्तन अनुभाग व भूमि अनुभाग की टीम द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले निरीक्षण में उक्त भूमि पर बी.एस.पी. द्वारा किए फेन्सिग को तोड़ कर पुनः कब्जा किया जाना पाया गया।

उक्त घटना के परिपेक्ष्य में प्रवर्तन अनुभाग, भूमि अनुभाग तथा राजस्व अनुभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम द्वारा आज दिनांक 04/03/2023 को सुबह 11.00 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढालसिंह बिसेन, पुलिस बल थाना चैकी अंजोरा की उपस्थिति में उक्त भूमि से अवैध कब्जाधारी की बेदखली कार्यवाही प्रारंभ की गयी। कार्यवाही के दौरान कब्जाधारी द्वारा किए फेंसिंग को हटाया गया तथा भूमि का कब्जा प्राप्त कर पुनः फेन्सिग किया तथा कार्यवाही का पंचनामा रिर्पोट बनाया गया।

करीब दो एकड़ भूमि को कब्जामुक्त कर फेंसिंग किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस, राजस्व अनुभाग, भूमि अनुभाग, अंजोरा पुलिस बल, कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित लगभग 100 अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही में उपस्थित थे। प्रवर्तन विभाग द्वारा भूमाफ़ियायो और कब्जेधारिओ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगा।

Exit mobile version