भिलाई। न्यालयय के आदेश पर नगर सेवाये और बी एस पी द्वारा भिलाई नगर मे लीज आवास खाली करवाया गया। माननीय न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) दुर्ग , जिला दुर्ग ( छ.ग.) द्वारा जारी संदर्भित आदेश के मुताबिक दिनांक 23/05/2023 के परिपेक्ष्य में सम्पदा अधिकारी द्वारा अधिकृत आदेश पत्र दिनांक 15/06/2023 के अनुपालन में लीज आवास क्रमाक 001A, Street 40, Sector 08 भिलाई नगर से आवास में काबिज पार्वती साहू पति छगन लाल साहू और छगन लाल साहू आत्मज तोरन लाल साहू से आवास को कब्जामुक्त कराने अधिकृत किया गया।
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग टीम द्वारा 17 जून को समय दोपहर 12.30 को उक्त आवास के कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही पुलिस बल थाना कोतवाली (महिला पुलिस बल सहित ) तथा कार्यपालक दण्डाधिकारी गुरूदत्त पंचभाई एंव नायब तहसीलदार मनोज रस्तोगी की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।
आवास को कब्जामुक्त कराने के पश्चात आवास का अधिपत्य लच्छीराम साहू आत्मज स्व. पुसउराम साहू को कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदार तथा गवाहों की उपस्थिति में सौपा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन टीम, भूमि विभाग , नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र (सेल) के अधिकारियो , कर्मचारियों , के साथ निजी सुरक्षा गार्डस (महिला गार्ड सहित) एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जेधारी, भूमाफ़ियायो और दलालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा ।