Bhilai Times

भिलाई-3 मर्डर केस:  वारदात को अंजाम देने से पहले मृतक के साथ 5 से ज्यादा आरोपियों ने पार्टी की…फिर मारकर शव को बोरे में डाल, तालाब में फेंका…दुर्ग पुलिस ने मामले में दिया ये बड़ा अपडेट…

भिलाई-3 मर्डर केस:  वारदात को अंजाम देने से पहले मृतक के साथ 5 से ज्यादा आरोपियों ने पार्टी की…फिर मारकर शव को बोरे में डाल, तालाब में फेंका…दुर्ग पुलिस ने मामले में दिया ये बड़ा अपडेट…

भिलाई। आज सुबह हथखोज इलाके में हुई हत्या मामले में दुर्ग पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी हुआ है। इस प्रेस रिलीज में पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार बतलाया गया है। दरअसल, मृतक ओमप्रकाश साहू 31 मई की रात से लापता था, आज शव मिला है। शव तालाब में मिला है। एक्टिवा के साथ शव को बांधा गया था। ताकि, वह ऊपर न आ सके। भिलाई-3 थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सुबह  जो जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक, मृतक सट्‌टे में इन्वॉल्व था। एकता नगर भिलाई 3 निवासी ओम प्रकाश साहू 43 वर्ष है। वह अपने घर से 31 मई की रात से लापता था। देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

1 जून को घर के मोबाइल पर 30 लाख की फिरौती का डिमांड किया गया। जिसकी जानकारी पुलिस को परिजनों ने दी। मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने फीरौती की डिमांड करने वाले युवक को पकड़ लिया है।

आरोपी से पूछताछ में बताया कि ओमप्रकाश साहू की हत्या कर लाश को एक्टिवा में बांधकर तालाब में फेंक दिया है। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने शव और वाहन को बरामद कर लिया है। हत्याकांड में 6 से अधिक आरोपी के शामिल होने की जानकारी है। मामले में सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि युवक की हत्या हुई है। पुलिस जांच में जूटी हुई है।

पुलिस ने बयान में क्या-कुछ कहा है, यह भी जानिए…

  • भिलाई 3 थाना क्षेत्र में मुरुम खदान से बने तालाब में एक व्यक्ति की हत्या कर स्क़ुटी में बांधकर फेंक दिया गया था l जिसका शव बरामद कर वेधानिक कार्यवाही की जा रही है …
  • आरोपी और मृतक दोनो पूर्व में जेल में बंद थे। जहाँ पर इनकी पहचान हुई थी। मृतक NDPS तथा आरोपी लूट के प्रकरण में जेल में थे…
  • घटना में शामिल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही…
  • दिनांक 31/ 05/2023 के शाम 7:30 बजे मृतक ओम् प्रकाश को उसके साथी ने फ़ोन करके अपने किराए के मकान में जो उम्दा रोड में स्थित है बुलाया l
  • बुलाने पर ओमप्रकाश अपने स्कुटी से लगभग शाम  8 बजे पहुँचा। उस घर में आरोपी आशीष तिवारी  के अतिरिक्त अन्य साथी भी उपस्थित थे l जहां पर पहले से खाने पीने की व्यवस्था करके इन्होंने रखा था
  • ओमप्रकाश के साथ मिलकर सभी ने शराब पिया l पीने के बाद पैसे के लेनदेन की बात को लेकर ओमप्रकाश और उसके साथियों का विवाद हुआ l विवाद बढ़ने पर आशीष तिवारी और उसके साथियों ने रात्रि लगभग 10 बजे ओमप्रकाश का गला दबाकर हत्या कर दिए l
  •  31/05/ 23 के रात्रि लगभग 11:30 को ही डेडबॉडी को छुपाने के लिए बोरे में भरकर स्कुटी के सामने डालकर भिलाई 3 स्थित मुरुम खदान से बने तालाब में स्कुटी में बांध कर फेंक दिए ताकि पता ना चल सके फिर सभी आरोपी वापस घर चले  गए l
  • डेडबॉडी को पानी में फेंकने से पहले आरोपियों ने ओमप्रकाश का मोबाइल रख लिया था और अगले दिन 01/06/23 के सुबह आरोपीयो ने मृतक ओमप्रकाश की पत्नी को फ़ोन कर पैसे की माँग किए l
  • ओमप्रकाश के मोबाइल से फ़ोन आने की सूचना ओम प्रकाश की पत्नी ने पुलिस को दी l सूचना मिलते ही घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक ने ACCU व थाना के सभी अधिकारीयों को ओमप्रकाश एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु तत्काल निर्देशित किया गया था l
  • प्रकरण में आशीष तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी हाल मुक़ाम जामुल मूल निवासी देवतलाब रीवा मप्र को हिरासत में ले लिया गया है l हिरासत में लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है l अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l

Related Articles