भिलाई। भिलाई में साहू समाज में फिर से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का उदाहरण पेश किया गया। विधवा माँ ने अपने बेटे को मौर सौंपा है। लगातार सामाजिक कार्यक्रमो में साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी, हस्तशिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू द्वारा समाज में फैले गलत रीतिरिवाज को दूर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। उनके इस अनुरोध से प्रेरित होकर मरोदा निवासी तहसील साहू संघ रिसाली के युवा प्रकोष्ठ के उपसंयोजक प्रमोद साहू की माता रामेश्वरी साहू ने अपने बेटे पवन साहू का मौर सौपा और समाज में एक उदाहरण पेश किया।


