कल रायपुर में BJP का बड़ा प्रदर्शन: रायपुर में कई रूट को किया बैन तो डायवर्ट भी…प्रदर्शन से पहले प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी का बड़ा बयान

रायपुर। कल भाजपा का रायपुर में बड़ा प्रदर्शन है। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। माना जा रहा है कि हजारों युवा इसमें शामिल होंगे। इसके चलते कई रूट्स को बंद कर दिया गया है। कई इलाकों के रूट्स को डाइवर्ट भी कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी रायपुर पहुंची।

  • भाजपा के माना स्थित प्रदेश कार्यालय में उन्होंने मीडिया से चर्चा की।
  • दरअसल, भाजपा 24 अगस्त बुधवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर रायपुर में ही बड़ा विरोध प्रदर्शन, हल्लाबोल कार्यक्रम करने जा रही है।
  • प्रेस से बातचीत में डी.पुरंदेश्वरी ने जो कुछ कहा उससे भाजपा और कांग्रेस के बीच रोजगार के मुद्दे पर तकरार होती दिखी।
  • पुरंदेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस दावा करती है कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर सबसे कम है।
  • मगर हमारे युवा मोर्चा ने जब प्रदेश के मंडल और जिला स्तर पर बेरोजगारी स्टॉल लगाए तो 2.8 लाख से अधिक बेरोजगारों के आवेदन हमें मिले रोजगार के लिए।
  • ये ऑफलाइन आवेदनों की संख्या है और भी आवेदन हमारे पास आ रहे हैं।
  • यहां सरकार ने 400 पदों की भर्ती निकाली तो 20 हजार बेरोजगारों ने आवेदन कर दिया ये सब कहां से आए।
  • डी.पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यहां तो 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता देने का वादा था।
  • इसके हिसाब से साल का योग 3 हजार करोड़ हाेता है, इन 4 सालों में तो यह राशि 12 हजार करोड़ की राशि हो गई।
  • तो कांग्रेस हमें बताए कि कितनों को बेरोजगारी भत्ता दिया, कितना दिया और कितने महीने दिया।
  • ये भी कहा था कि 1 लाख रोजगार देंगे, हर घर में रोजगार पहुंचाएंगे, कितनों को काम दिया कांग्रेस ने।
  • पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएमआईई के आंकड़ों पर बेरोजगारी दर कम होने का दावा किया जाता है।
  • उनका सर्वे तो महज 23 हजार लोगों पर हुआ।
  • कांग्रेस के दावों से धरातल का सच नहीं बदलेगा।
  • कोरबा, जांजगीर जैसे इलाकों में कई बेरोजगार युवक युवतियों ने काम न होने की वजह से खुदकुशी कर ली।
  • युवाओं की इसी तकलीफ को लेकर युवा मोर्चा आवाज उठाएगी, 24 अगस्त को हम इसी वजह से विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं, हम जानते हैं कि प्रशासन यही कोशिश करेगा कि हम सफल न हों, हमारी बसें रुकवाएंगे दवाब बनाएंगे। मगर हम पीछे नहीं हटेंगे।
  • आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो छत्तीसगढ़ लगातार देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य का गौरव हासिल करता आया है।
  • जुलाई माह में राज्य की बेरोजगारी दर मात्र 0.8 प्रतिशत रही, जबकि देश की औसत बेरोजगारी दर 6.9 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले मई माह में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.7 प्रतिशत थी, जबकि तब देश की बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
  • सीएमआईई के नये आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह में हरियाणा में 26.9 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 20.2 प्रतिशत, बिहार में 18.8 प्रतिशत, गोवा में 13.7 प्रतिशत, त्रिपुरा में 13 प्रतिशत, दिल्ली में 8.9 प्रतिशत, पंजाब में 7.7 प्रतिशत, हिमांचल प्रदेश में 6.3 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 3.3 प्रतिशत, गुजरात में 2.2 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 2.0 प्रतिशत, बेरोजगारी दर दर्ज की गई।

रायपुर में कई रूट में बदलाव

  • अगर आप 24 अगस्त को रायपुर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि 24 अगस्त को शहर के कई रूट्स को बंद कर दिया गया है।
  • वहीं कई रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है।
  • रायपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है। जिसमें बताया है कि…
  • 24 अगस्त 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है।

निम्नलिखित मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-

  1. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
  2. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
  3. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
  1. शास्त्री चौक से खजाना चौक
  2. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
  3. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
  4. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक

सुगम मार्ग एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करने वाले वाहन चालक निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:-

  1. शास्त्री चौक से खजाना चौक कलेक्ट्रेट परिसर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौक से मरही माता चौक खालसा स्कूल, ऑक्सीजन रोड होकर आवागमन करेंगे ।
    इसी प्रकार शास्त्री चौक से एस आर पी चौक तेलीबांधा जाने के लिए मरही माता चौक से खालसा स्कूल केनाल चौक होकर भारत माता चौक से SRP चौक एवम तेलीबांधा चौक की और आवागमन कर सकते हैं
  1. कालीबाड़ी से शास्त्री चौक रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैं ।
  2. सर्किट हाउस एवं कंट्रोल रूम जाने वाले वाहन चालक कटोरा तालाब चौक से पीडब्ल्यूडी चौक कालीमाई तिराहा, एलआईसी टर्निंग से कंट्रोल रूम सर्किट हाउस तक आवागमन कर सकते हैं

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग