CM के जन्मदिन को अय्यूब ने बना दिया खास: सरकारी स्कूल में हुई छात्राओं की आंख की जांच…खेल रत्नों और समाजसेविकों के हाथों तत्काल किया चश्में का वितरण

भिलाई। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन। इस दिन को हर किसी ने खास बनाया। इन सबमें जिन्होंने खास बनाने की कोशिश की और वो अपने काम में सफल हुए वो है अय्यूब खान। युवा कांग्रेस में लोकसभा दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष हैं। सीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सरकारी स्कूल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। जिन्हें चश्में की जरूरत थी, उनके लिए तत्काल चश्मा बनाकर बांटा गया।


अय्यूब ने बताया कि, आज प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। 23 अगस्त के दिन को ध्यान में रखते हुए मेने विगत सप्ताह भर शासकीय स्कूलों में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं का नि:शुल्क आंखो की जांच आंखों के डॉक्टर्स की टीम द्वारा आदर्श कन्या स्कूल, दुर्ग, मे भेज कर करवाया गया। जहां लगभग 650 छात्राए, शिक्षक सहित सकूल के स्टाफ ने अपनी आंखों की जांच करवाई। जांच के बाद जिन बच्चों की आंखों में कम या ज्यादा पावर के चश्में की जरुरत हुई उनके लिए आंखो का पॉवर लैंस वाला चश्मा बनवाया गया था।

मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हीं स्कूली बच्चों को दुर्ग भिलाई के भारत के प्रमुख सम्मानों मे शामिल पद्मश्री एम नेल्सन, कॉमनवेल्थ विजेता सुश्री आकर्षी कश्यप, तलवारबाजी खेल की चैम्पियन वेदिका खुशी रावने एके हाथों से निशुल्क चश्मा वितरण कराया गया।


प्रमुख अतिथियों ने स्कूल के छात्राएं को संबोधित नेल्सन ने कहा कि आज के मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बहुत पुनीत कार्य किया गया है जिसकी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। और उन्होंने बच्चों से कहा,आप पढ़ाई या खेलकूद जिसमें भी रहते, वहां लक्ष्य बना कार्य करें। सफलता निश्चित ही मिलेगी ।

कॉमनवेल्थ की विजेता आकर्षि कश्यप ने अपने खेल के विषय में बताया कि लक्ष्य कठिन हो भी तो मेहनत करने से सफलता मिलती है। आंखों की समस्या में उत्पन्न विकारों के भोजन या अपने डाइट प्लान से भी इलाज किया जाता हैद्ध इस विषय में प्रकाश डाला।

अय्यूब खान ने अपने संबोधन कहा कि कोरोना काल के कारण सकूल के छात्रों पे ऑनलाइन पढ़ाई लिखाई चली। जिसका सीधा असर आंखो मे पड़ा। अब पता भी चल जाता है कि आंखों को पास दूर देखने में दिक्कत हो रही हैं। कई लोग इस समस्या को टाल भी रहे है जिसके वजह से वे दूर हो या पास अपने चश्मे का नंबर और बढ़ाते जा रहें हैं। इसलिए इनकी आंखों कि जांच निःशुल्क कराया गया।


हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जबसे प्रदेश की कमान संभाली है तब से वो लगातार छत्तीसगढ़ का शिक्षा स्तर बढ़ाने में लगे हुये है। आतमानंद अंग्रेजी हिंदी स्कूल तो है ही अब तो मुख्यमंत्री आत्मानंद कॉलेज भी खोल रहे हैं।


ऐसे हमें भी प्रयास करना चाहिये कि स्कूली बच्चो की शिक्षा और मुख्यमंत्री की सोच के बीच मे कोई अवरोध ना हो ताकि हमारा छत्तीसगढ़ का आना वाला भविष्य चमकदार हो और पूरे देश में हमारे छत्तीसगढ़ की अलग पहचान हो। स्वागत भाषण आदर्श कन्या कि प्राचार्य श्रीमति नीता भट दिया एवं आभार भाषण श्रमति ममता ध्रुव ने दिया

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Chhattisgarh: Free Fire खेलते हुई दोस्ती, फिर नाबालिग को...

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेम ‘Free Fire’ के जरिए शुरू हुई दोस्ती ने एक नाबालिग...

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ 7वीं FIR, दो लाख...

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में सूदखोर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके गिरोह...

नसबंदी करा चुके सरेंडर नक्सलियों के घर गूंजेगी किलकारियां,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को एक नई सौगात दी है। अब वे भी माता-पिता बनने का सुख पा सकेंगे। सरकार...

Durg News: स्कूलों से निकाले गए छात्रों को हाईकोर्ट...

बिलासपुर। स्कूल से निष्कासित बच्चों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है कि डीपीएस रिसाली, शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 एवं...