CG नगरीय निकाय चुनाव 2025: BJP की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी को बड़ी राहत… निर्वाचन आयोग से कांग्रेस की आपत्ति खारिज… RO के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

बिलासपुर। भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी को निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिल गई है। जाति विवाद को लेकर कांग्रेस की आपत्ति को निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है। RO के आदेश के बाद कांग्रेस ने मामला हाई कोर्ट में ले जाने की बात कही है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले शाम 5:00 बजे भाजपा और कांग्रेस दोनों पक्ष को निर्वाचन आयोग ने दस्तावेज के साथ तलब किया था। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आखिरकार पूजा विधानी के पक्ष को सही पाया गया।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए, चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज कराई थी। कांग्रेस की यह दलील थी की पूजा विधानी ओबीसी समाज से नहीं आती है। हालांकि पूजा विधानी ने अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह ओबीसी वर्ग से आती है। अपने दावे को पुख्ता साबित करने के लिए उन्होंने जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया था।

पूजा विधानी ने कहा कि किसी भी महिला की जाति उसके पिता की जाति से तय होती है, उनके पिताजी के पास ओबीसी सर्टिफिकेट है, जिसके आधार पर वह भी ओबीसी समाज से आती है। निर्वाचन आयोग की हरी झंडी के बाद भाजपा को बिलासपुर में बड़ी राहत मिल गई है।