हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी के एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत की बड़ी खबर…क्लासरूम में गाइड लेकर दे सकते हैं एग्जाम, गर्मी में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने लिया फैसला

भिलाई। हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी के उन छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है जो दूर-दराज से आते हैं और उन्हें एग्जाम देने में काफी तकलीफ हो रही है। ऐसे छात्र चाहे तो अपने परीक्षा केंद्र में ही बैठकर एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए क्लासरूम का उपयोग कर सकते हैं। जहां कुर्सी, टेबल, पंखा और पानी की सुविधा मिलेगी।

कल पेपर था, जिसमें देखने को मिला है कि दूर गांव से आने वाले छात्र सुबह से ही कॉलेज पहुंच गए थे। जो कॉलेज कैंपस के गॉर्डन में बैठकर एग्जाम दे रहे थे, ताकि आंसरशीट टाइम पर जमा हो जाए। ऐसे हालात को देखते हुए हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया है।

33 हजार परीक्षार्थी हो रहे शामिल
हेमचंद यादव विवि दुर्ग की स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा में लगभग 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि स्वाध्यायी स्नातकोत्तर परीक्षा हेतु 34 हजार नौ सौ नब्बे परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन रूप से एम.ए. एमकॉम तथा एमएससी गणित कक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरा था।

विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 अप्रैल को सभी कक्षाओं के प्रथम प्रश्नपत्र की ऑनलाइन परीक्षा हो जाने के बावजूद परीक्षा के दूसरे दिन 06 अप्रैल को अनेक विद्यार्थियों ने विवि की उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त की। इन परीक्षार्थियों को शेष बचे प्रश्न पत्र हल करने के लिए ही निर्धारित संख्या में उत्तरपुस्तिका प्रदान की गई।

विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज विवि में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं तथा उनके पालकों ने विष्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा से भेंट कर विभिन्न परीक्षा केन्द्र वाले महाविद्यालयों में व्याख्यान कक्षों में बैठकर प्रश्नपत्र हल करने की सुविधा प्रदान करने तथा स्वच्छ पेयजल, लाइट, पंखें आदि की व्यवस्था हेतु महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देषित करने के लिए धन्यवाद दिया।

विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा हेतु विवि द्वारा स्थापित 68 परीक्षा केन्द्रों तथा उपकेन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए बैठकर परीक्षा का प्रश्नपत्र हल करने की सुविधा प्रदान की गई हैं। इसका सीधा लाभ दुरस्थ ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थी, महिलाओं, तथा उनके साथ आने वाले परिजनों को प्राप्त हो रहा है।

कुलदीप ने बताया कि 09 अप्रैल को स्नातकोत्तर कक्षाओं की अधिकांश परीक्षाएं समाप्त हो रही है। इसके बाद बीसीए तथा बी.लिब. की परीक्षाएं 19 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने बताया कि स्नातकोत्तर प्राइवेट की परीक्षा समाप्त होते ही सम्पूर्ण उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित संग्रहण केंद्रों पर जमा हो जाएंगी। जिसके पश्चात् विवि पहुंचने पर विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा उनका मूल्यांकन कराया जायेगा।

डॉ. पल्टा ने बताया कि 16 अप्रैल से आरंभ होने वाली प्राइवेट एवं रेगुलर स्नातक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं सभी परीक्षा केन्द्रों में विवि द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।

विवि 10 अप्रैल से स्नातक परीक्षार्थियों हेतु एडमिट कार्ड जारी करेगा। तथा एडमिट कार्ड को प्रस्तुत करने पर संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करायी जाएगी। विष्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं 16 अप्रैल से आरंभ होकर लगभग 40 दिनों तक संचालित होंगी।