-हादसे में कार सवार दोनों की हालत सामान्य

दुर्ग। इस वक्त की बड़ी खबर दुर्ग जिले से आ रही है। बाइपास सरदार ढाबा के पास आज दोपहर करीब ढाई बजे एक क्रेटा कार और ट्रक के बीच जोरदार तक्कड़ हो गया। बताया जा रहा है कि, ट्रक रायपुर तरफ जा रही थी तभी तेज रफ्तार में चल रही क्रेटा कार (CG 04 MT 5055) ने ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया।

हादसे की बजह से ट्रक का टायर फट गया और 2 लोग जो क्रेटा सवार थे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलगांव डायल 112 और पुलिस पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को स्पर्श अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की स्थिति अभी सामान्य है। वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


