रायपुर। CGPSC घोटाले में बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में दो और गिरफ्तारी हुई है। पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को भी CBI ने गिरफ्तार किया है। पीएससी घोटाले में ये पांचवीं गिरफ्तारी होगी। इससे पहले पीएससी के पूर्व चेयरमैन, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक के अलावे एक उद्योगपति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आज शनिवार को नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को CBI ने रायपुर कोर्ट में पेश किया। फिलहाल मामले में सुनवाई जारी है। CBI ने दोनों की कस्टोडियल रिमांड की मांग की है।