Bijapur : मुठभेड़ में DRG का जवान शहीद, दो नक्सली ढेर, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

बीजापुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है। मुठभेड़ में DRG का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ व सर्चिंग जारी है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने की है।