CG में उपचुनाव की तैयारियां शुरू: BJP ने कैंडिडेट सिलेक्शन के लिए चार नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक, लोगों से लेंगे ओपिनियन…इधर PCC अध्यक्ष मरकाम खुद जाएंगे भानुप्रतापपुर

रायपुर, भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। कांग्रेस और भाजपा के कैंडिडेट सिलेक्शन की प्रक्रिया भी शुरू होते दिखाई दें रही है। इसी बिच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लोगों के ओपिनियन लेने भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव में चार नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जिनका काम भानुप्रतापपुर के कार्यकर्ताओं और दावेदारों से बात कर राय लेना होगा। इधर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भारत जोड़ो यात्रा से कल सीधे भानुप्रतापपुर जाएंगे। बता दे मोहन मरकाम इस वक्त राहुल गाँधी के साथ तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने चार नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है। जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविचार नेताम, विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय और विधायक रंजना साहू का नाम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार ये नेता सोमवार-मंगलवार को भानुप्रतापपुर जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। समाज जनों और पार्टी समर्थकों से मुलाकात कर उप चुनाव के दावेदारों और उनकी जीत की संभावना का आकलन करेंगे। उन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर पार्टी की चुनाव समिति उम्मीदवार का नाम तय करेगी।

सावित्री मंडावी

सावित्री मांडवी हो सकती है कांग्रेस का चेहरा
दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने प्रोफेसर के सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्ति (VRS) का आवेदन दे दिया है। कयास लगाया जा रहा है की भानुप्रतापपुर सीट से सावित्री कांग्रेस उम्मीदवार होंगी। बता दे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम खुद रायशुमारी के लिए भानुप्रतापपुर पहुंचने वाले हैं। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया, प्रदेश अध्यक्ष आज तेलंगाना में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं। सोमवार को वे सड़क मार्ग से सीधे भानुप्रतापपुर ही पहुंचेंगे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और जिला-ब्लॉक पदाधिकारियों से चर्चा कर संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी। सामने आये नामों पर चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...