रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गोपेश साहू के कार्यकर्ताओं को स्थानीय वार्डवासियों ने मिठाई और नगद राशि बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. वार्ड 9 मोतीलाल नेहरू के बीजेपी प्रत्याशी गोपेश पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा है. मिठाई के डिब्बे में पैसे बांटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे इस कृत्य को वार्डवासियों ने उजागर किया है, जिससे चुनावी माहौल गरमा गया है. मतदाताओं को लुभाने के इस प्रयास को लेकर स्थानीय नागरिकों और जागरूक मतदाताओं ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वार्डवासियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग से अपेक्षा की जाती है कि वह इस गंभीर मामले का संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके.
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गावेश साहू ने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच साल से जिस जनता का पैसा लुटा है, उसी भोली भाली जनता का पैसा वापस दिया जा रहा है. इस तरह का कार्य करना बेहद निंदनीय है. यह आचार संहिता का उलंघन है. जिसकी शिकायत की जाएगी.
भाजपा प्रत्याशी गोपेश साहू ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से उल्टा-सीधा काम कर रही है. हमने पांच साल जनता की सेवा की है. हमारे वार्ड में विकास हुआ है. हमें पैसे बांटने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस वार्ड की देवतुल्य जनता ने अपना मन बना लिया है.