Bhilai Times

रिसाली और रूआबांधा में आयोजित गोवर्धन पूजा मे हुए शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्राकार, क्षेत्र वासियों को दी बधाई

रिसाली और रूआबांधा में आयोजित गोवर्धन पूजा मे हुए शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्राकार, क्षेत्र वासियों को दी बधाई

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने रिसाली मंडल के रुआबांधा एवं रिसाली मार्केट में आयोजित गोवर्धन पूजा में शामिल हुए। चंद्राकार ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार भाई चारे का त्योहार है पशु धन की पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना कर जीवन मे खुशहाली व स्वस्थ रहने की कामना करते है। यह त्योहार हमारी सस्कृति से जुड़ी हुई है छोटे बड़े वर्ग की भेद भाव भुलाकर सब जुल मिलकर यह त्योहार मनाते है। आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अन्तर्गत रिसाली मंडल के रूआबांधा एवं रिसाली मार्केट में गोवर्धन पूजा में शामिल चंद्राकार ने गोवर्धन का पूजन कर प्रकृति, समस्त जीव जीवों के संरक्षण और दुर्ग ग्रामीण वासियों की सुख-समृद्धि, संपन्नता की कामना की। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना कर सभी पर अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की।


Related Articles