भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज चुनाव प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन था। सभी प्रत्याशियों ने आज जमकर अपना प्रचार किया है। इसी कड़ी में भिलाई नगर भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज खुर्सीपार एवं छावनी में पदयात्रा , रोड शो और टाउनशिप में बाईक रैली कर मतदाताओं का आर्शीवाद व समर्थन प्राप्त किया। खास बात यह रही कि जिस भी गली से प्रेमप्रकाश पाण्डेय का काफिला निकला लोग जुड़ते चले गए। खुर्सीपार के जोन -1 शिवालय से पदयात्रा प्रारंभ हुई औऱ विभिन्न मार्गों से होती हुई नेहरू विद्यालय न्यू खुर्सीपार के पास इसका समापन हुआ।

वहीं छावनी में पदयात्रा एवं टाउनशिप में सेक्टर -1 से सेकटर -9 होते हुए सेक्टर -4 तक बाईक रैली का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में लोग आज भाजपा के समर्थन में निकली विशाल रैली एवं पदयात्राओं में शामिल हुए और भाजपा के समर्थन पर मुहर लगाई। सभी ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे खुर्सीपारवासियों से भाजपा का कमल खिलाने की अपील की।

इस अवसर पर पाण्डेय ने भी बड़े- बुजुर्गों और महिलाओं से आर्शीवाद लिया और मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान आप सभी का अधिकार है, और यह अधिकार ही भिलाई के विकास की नींव बनेगी। आप सभी ने अपना स्नेहरूपी आर्शीवाद मुझे जब दिया मैंने भिलाई के नाम को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आज यह विशाल जनसमर्थन यह साबित करता है कि भिलाई की जनता विकास के साथ है, भाजपा के साथ है। भाजपा ने हमेशा ही आम जनता की जरूरतों को पूरा करने की ओर पूरा प्रयास किया है, सभी के सहयोग से यह प्रयास पूरा भी हुआ है। यह विकास फिर से हो सके इसलिए इस बार फिर भाजपा को आपको अपना आर्शीवाद देना होगा।


