CGPSC मामले में BJP ने की CBI जाँच की मांग: भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने कहा- गलत उत्तर देने वाले को भी मिले पूरे अंक… हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार और CGPSC से मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रोक लगाने के लिए भी कहा

चीफ जस्टिस बोले- अधिकारियों और नेता के रिश्तेदारों का कैसे हुआ चयन, याचिका पर आज भी सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC का मामला अब गर्म होते जा रहा है। दरहसल भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने इस पर बड़े सवाल खड़े करते हुए CBI की जाँच की मांग की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी CGPSC में हालिया भर्तियों को लेकर विधायक ननकीराम कंवर की याचिका स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने सवाल उठाया है कि ऐसा क्या संयोग है कि चेयरमैन और नेताओं की बेटी और रिश्तेदारों का चयन हो गया। कोर्ट ने पूछा है कि क्या ये सारी नियुक्तियां हो चुकी हैं। इस पर आज सुनवाई है। डिवीजन बेंच ने उनकी नियुक्ति पर रोक लगाने के लिए कहा है। साथ ही पूछा है कि क्या इन्हें नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया। इस केस में PSC और राज्य शासन को जवाब पेश करने के लिए कहा गया है।

परीक्षा परिणाम युवाओं के साथ धोखाधड़ी: चौधरी
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षाओं में धांधलिया चल रही है। इस परीक्षा में धांधली हुई है और इसकी सीबीआई से जाँच कराई जानी चाहिए। ये परीक्षा परिणाम युवाओं के साथ धोखाधड़ी है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों को जिस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, वह अत्यंत दु:खद है। भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के लाखों युवा अपने सपनों और माता-पिता व परिजनों की उम्मीदों को आकार देने गाँव-गाँव से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों में आते हैं। इसके लिए परिवार की जमा-पूंजी, खेती-बाड़ी बिक जाती है।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार माफियाओं की सरकार: चौधरी
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार ने उनको भी कहीं का नहीं छोड़ा है। कुल मिलाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार माफियाओं की सरकार है, प्रदेश का कोई भी महकमा बाकी नहीं रहा है, जहाँ माफियाओं का कब्जा नहीं रह गया है। यही माफिया प्रदेश में सरकार चला रहे हैं। इन युवाओं के भविष्य से प्रदेश सरकार लगातार मजाक कर रही है। चौधरी ने कहा कि पीएससी, जो एक संवैधानिक संस्था है, में भी इस कांग्रेस सरकार की कई तरह की विसंगतियाँ व धांधलियाँ सामने आती रही हैं। भाजपा इस मुद्दे पर लगातार सरकार का ध्यान खींच रही है। हाल ही जो पीएससी की परीक्षा के जो परिणाम आए हैं, उसमें भी अनेक निराशाजनक तथ्य सामने आए हैं।

चेकिंग में हुई जमकर धांधली: चौधरी
भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने इन तथ्यों पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि इस परीक्षा में 8 अंक का एक प्रश्न यह था कि 1857 की क्रांति में वीर हनुमान सिंह के योगदान का वर्णन कीजिए। एक अभ्यर्थी ने उत्तर में हनुमान सिंह की जगह वीर नारायण सिंह लिखा। दोनों ही हुतात्माओं का योगदान हमारे लिए अमूल्य धरोहर है। चूँकि परीक्षा में वीर हनुमान सिंह के बारे में प्रश्न था, इसलिए उत्तर भी उनके बारे में दिया जाना था। उन्हें छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे कहा जाता है। लेकिन उस अभ्यर्थी को गलत उत्तर दिए जाने के बाद भी इसमें साढ़े 5 अंक दिए गए जबकि जिस अभ्यर्थी ने वीर हनुमान सिंह के बारे में उत्तर लिखा, उसे सिर्फ 4 अंक दिए गए। चौधरी ने कहा कि इसी तरह गणित के कई प्रश्न गलत रहे या उनके उत्तर गलत दिए गए, फिर भी गलत उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को अधिक या पूरे अंक दिए गए जबकि सही उत्तर पर कम अंक दिए गए हैं। इसके अलावा एक जैसे सही उत्तरों के लिए किसी अभ्यर्थी को पूरे अंक दिए गए तो किसी को कम अंक, और उत्तरपुस्तिका में पूरा पेज कोरा छोड़ने के बावजूद उसमें पूरे अंक तक दिए जाने की बात सामने आई है।

CBI जाँच की मांग: चौधरी
भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने कहा कि इसी तरह आंसर शीट का मूल्यांकन एक्जामिनर, डिप्टी हेड एक्जामिनर और हेड एकाजामिनर, इन तीन स्तरों पर होता है, लेकिन इसमें तीनों मूल्यांकन के अंक समान ही दिए गए हैं। इस पर सवाल उठाते हुए चौधरी ने कहा कि यह कैसे संभव है कि तीनों स्तर पर मूल्यांकन में एक जैसे समान अंक दिए जाएँ? या तो सभी स्तरों पर मूल्यांकन नहीं हुआ है या फिर इसमें लापरवाही हुई है। इससे यह साफ प्रतीत हो रहा है इस परीक्षा में धांधली हुई है और इसकी सीबीआई से जाँच कराई जानी चाहिए। चौधरी ने कहा कि ये परीक्षा परिणाम युवाओं के साथ धोखाधड़ी है।

Exit mobile version