भाजपा नेता की हत्या: बीजेपी किसान मोर्चा नेता को मारी गोली, ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

बीजेपी किसान मोर्चा नेता को मारी गोली, ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका जिले के मटियाला इलाके में एक बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. हमला उस समय हुआ जब बीजेपी किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के नेता सुरेंद्र मटियाला अपने ऑफिस में बैठे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरेंद्र मटियाला को 6 गोली मारी गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं.

जानकारी के मुताबिक मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सुरेंद्र मटियाला पर कई राउंड फायरिंग की. सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और पूर्व निगम पार्षद भी रह चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस द्वारका डीसीपी हर्षवर्धन के मुताबिक थाना बिंदापुर इलाके से फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के समय वह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे तभी उन पर हमला हो गया. उन्हें पश्चिमी दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा का बेहद करीबी माना जाता था.

हत्यारों की तलाश में पुलिस ने गठित की टीम
इस घटना के बाद इलाके के लोग सहम गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इसके साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या किसलिए की गई इसका मकसद अभी साफ नहीं है. हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

ट्रेंडिंग