CG – बाल-बाल बचे BJP के लोकसभा उम्मीदवार चिंतामणी महाराज: NH-43 पर कार-बाइक में हुई टक्कर… 3 युवक घायल… भाजपा नेता को भी आई चोटें

बाल-बाल बचे BJP के लोकसभा उम्मीदवार चिंतामणी महाराज

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चिंतामणी महाराज बीती रात एक हादसे का शिकार हो गए। कार और बाइक की भीषण टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। हादसे में चिंतामणी महाराज को कुछ नहीं हुआ। इस घटना में चिंतामणी महाराज सुरक्षित बताए जा रहे हैैं। हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा नेशनल हाईवे-43 पर रविवार रात को हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 7:30 बजे गहिलागुरु आश्रम से लौट रहे चिंतामणि महाराज की गाड़ी बासेन झूरी तालाब के पास पहुंची थी। उसी समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार लहराते हुए चिंतामणि महाराज की गाड़ी में साइड से जा टकराए। तेज रफ्तार में हुई टक्कर में तीनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद चिंतामणि के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मी ने हादसे की सूचना बतौली पुलिस को दी।

एकाएक तेज रफ्तार में बाइक सवारों के टकराने पर पायलट वाहन के चालक ने गाड़ी मोड़ी तो वाहन पलटते-पलटते बचा। जिससे पीछे की सीट पर बैठे चिंतामणि महाराज को भी चोटें आईं और वे मामूली रूप से घायल हो गए।

हादसे में घायल बाइक सवारों में ग्राम पंचायत गोविंदपुर निवासी संदीप (24), तिलक मझवार (19) और दीपक माझवार (16) शामिल हैं। तीनों को बतौली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया, जहां से तीनों को रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल संदीप को रायपुर रेफर कर दिया गया। उसे रात को ही रायपुर रवाना कर दिया गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दो अन्य घायलों की हालत ठीक है।

हादसे की सूचना पर परिजन रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपारा बतौली पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि रविवार को परिवार में किसी की मौत होने के कारण दशगात्र का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद तीनों युवक बाइक से बतौली की ओर गए थे। संभवतः तीनों ने शराब पी और वापस गोविंदपुर लौट रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ट्रेंडिंग