CG – बाल-बाल बचे BJP के लोकसभा उम्मीदवार चिंतामणी महाराज: NH-43 पर कार-बाइक में हुई टक्कर… 3 युवक घायल… भाजपा नेता को भी आई चोटें

बाल-बाल बचे BJP के लोकसभा उम्मीदवार चिंतामणी महाराज

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार चिंतामणी महाराज बीती रात एक हादसे का शिकार हो गए। कार और बाइक की भीषण टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। हादसे में चिंतामणी महाराज को कुछ नहीं हुआ। इस घटना में चिंतामणी महाराज सुरक्षित बताए जा रहे हैैं। हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा नेशनल हाईवे-43 पर रविवार रात को हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 7:30 बजे गहिलागुरु आश्रम से लौट रहे चिंतामणि महाराज की गाड़ी बासेन झूरी तालाब के पास पहुंची थी। उसी समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार लहराते हुए चिंतामणि महाराज की गाड़ी में साइड से जा टकराए। तेज रफ्तार में हुई टक्कर में तीनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद चिंतामणि के काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मी ने हादसे की सूचना बतौली पुलिस को दी।

एकाएक तेज रफ्तार में बाइक सवारों के टकराने पर पायलट वाहन के चालक ने गाड़ी मोड़ी तो वाहन पलटते-पलटते बचा। जिससे पीछे की सीट पर बैठे चिंतामणि महाराज को भी चोटें आईं और वे मामूली रूप से घायल हो गए।

हादसे में घायल बाइक सवारों में ग्राम पंचायत गोविंदपुर निवासी संदीप (24), तिलक मझवार (19) और दीपक माझवार (16) शामिल हैं। तीनों को बतौली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया, जहां से तीनों को रेफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल संदीप को रायपुर रेफर कर दिया गया। उसे रात को ही रायपुर रवाना कर दिया गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दो अन्य घायलों की हालत ठीक है।

हादसे की सूचना पर परिजन रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपारा बतौली पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि रविवार को परिवार में किसी की मौत होने के कारण दशगात्र का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद तीनों युवक बाइक से बतौली की ओर गए थे। संभवतः तीनों ने शराब पी और वापस गोविंदपुर लौट रहे थे, इसी बीच हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जरूरतमंदो के लिए रूआबांधा में बना RRR सेंटर: आयुक्त...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम में कचरा पृथक केन्द्र में केवल कचरा नहीं अब उपयोगी सामानों को भी सहेजने का कार्य किया जा रहा है।...

रायपुर में जहर देकर बेजुबानों की हत्या! चंद्रा स्क्वायर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जानवरों के प्रति बढ़ती क्रूरता एक चिंताजनक विषय है। ख़बरों के अनुसार, चंद्रा स्क्वायर रिलायंस स्मार्ट मोवा क्षेत्र...

दुर्ग में EVM मशीन की कमीशनिंग व सीलिंग कार्य...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज बीआईटी कॉलेज के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों एवं कमीशनिंग कार्य में...

CG – सरपंच प्रत्याशी की मौत: तेज रफ्तार ट्रक...

CG गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आई है। यहां एक तेज रफतार ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को कुचला दिया है। इस हादसे...

ट्रेंडिंग